यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा / ईएसई 2017 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यह परीक्षा सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषयों के अंतर्गत सेवाओं/ पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा / ईएसई 2017 के लिए संघ लोक सेवा आयोग 26 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार करेगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को पोर्टल शाम 06.00 बजे तक खुला रहेगा. अब तक कुल 440 रिक्त पद अधिसूचित किये गए हैं.
यूपीएससी द्वारा ईएसई 2017 के लिए कड़ी चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सम्पूर्ण देश में 42 केंद्रों पर दिनांक 08 जनवरी 2017 को प्रारंभिक / स्टेज – I इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2017 आयोजित की जायेगी. इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2017 के आधार पर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट अवश्य होगा.
यूपीएससी ईएसई 2017 योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2017 हेतु यूपीएससी द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता हो.
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक से देख सकते हैं.
परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी संघ लोक सेवा आयोग ईएसई 2017 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
असाधारण मामलों में, आयोग किसी ऐसे उम्मीदवार को परीक्षा हेतु योग्य मान सकता है जो आयोग के विचार से परीक्षा देने के लिए पात्र है.
उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष के आयु समूह में होनी चाहिए. आयोग ने विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी है.
यूपीएससी ईएसई 2017 हेतु पदों का विवरण:
• कुल पद: 440 पद
सिविल इंजीनियरिंग: ग्रुप-ए सेवायें / पद
इंडियन रेलवे सर्विस में इंजीनियर्स
भारतीय रेलवे स्टोर सेवा
केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा
भारतीय आयुध निर्माणी एडब्ल्यूएस / जेटीएस
केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा (सड़क), ग्रुप-ए
केन्द्रीय जल इंजीनियरिंग सर्विस जीआर 'ए'
इंडिया सर्वेक्षण सेवा ग्रुप 'ए'
सीमा सड़क इंजीनियरिंग सर्विस जीआर 'ए' में एईई
पी एंड टी निर्माण कार्य सेवा जीआर 'ए' में एईई
भारतीय रक्षा सेवा में इंजीनियर्स
सैन्य अभियंता सेवा में (एमईएस) सर्वेयर संवर्ग में एईई (क्यु एंड सी)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: ग्रुप-सेवायें / पद
इंडियन रेलवे सर्विस में मैकेनिकल इंजीनियर्स
भारतीय रेलवे स्टोर सेवा
भारतीय आयुध निर्माणी एडब्ल्यूएस/ जेटीएस
केंद्रीय इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण जीआर 'ए' इंजीनियरिंग सर्विस में एईई
केन्द्रीय जल इंजीनियरिंग सर्विस जीआर 'ए'
सीमा सड़क इंजीनियरिंग सर्विस जीआर 'ए' में एईई
भारतीय नौसेना आयुध सेवा
भारतीय रक्षा सेवा में इंजीनियर्स
भारतीय नौसेना में सहायक नौसेना स्टोर अधिकारी ग्रेड- I
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: ग्रुप-ए / बी सेवायें / पद
इंडियन रेलवे सर्विस में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स
भारतीय रेलवे स्टोर सेवा
केंद्रीय इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा
भारतीय आयुध निर्माणी एडब्ल्यू / जेटीएस
भारतीय नौसेना आयुध सेवा
भारतीय रक्षा सेवा में इंजीनियर्स
भारतीय नौसेना में सहायक नौसेना स्टोर अधिकारी ग्रेड- I
ई एम ई वाहिनी, रक्षा मंत्रालय में एईई जीआर 'ए'
केन्द्रीय विद्युत इंजीनियरिंग सर्विस जीआर 'बी'
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग: ग्रुप-सेवायें / पद
इंडियन रेलवे सर्विस के सिग्नल इंजीनियर्स
भारतीय रेलवे स्टोर सेवा
भारतीय निरीक्षण सेवा (सहायक निदे. ग्रेड- I)
भारतीय रेडियो नियामक सेवा जीआर 'ए'
भारतीय आयुध निर्माणी एडब्ल्यूएस / जेटीएस
भारतीय नौसेना आयुध सेवा
भारतीय नौसेना में सहायक नौसेना स्टोर अधिकारी ग्रेड- I
यूपीएससी ईएसई 2017 आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन शुल्क के सम्बन्ध में विवरण नीचे दिये गए लिंक पर देख सकते हैं.
उम्मीदवार नोट करें कि यूपीएससी केवल एकल आवेदन मान्य है. यदि किसी भी अपरिहार्य स्थिति के कारण उम्मीदवार कई आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं, तो उच्च आरआईडी / पंजीकरण आईडी 'आवेदकों का विवरण, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर, शुल्क आदि जैसे सभी मामलों में पूर्ण आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा.
यहाँ यूपीएससी ईएसई 2017 विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें
विशिष्ट अध्ययन सामग्री सहित इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
ऑनलाइन प्रश्नों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना के बारे में कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिये यहां क्लिक करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation