संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक एवं भू-विज्ञानी परीक्षा 2016 के लिए अंतिम परिणाम घोषित किया है. संयुक्त जिओ-साइंटिस्ट एवं जिओलोजिस्ट परीक्षा 2016 के लिए उम्मीदवारों का चयन, मई 2016 में आयोजित लिखित परीक्षा और अगस्त 2016 में संपन्न साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
उक्त परीक्षा के लिए कुल 101 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया जाता है, जिसमें से 99 उम्मीदवार जिओलोजिस्ट पद के लिए और 02 उम्मीदवार हाइड्रो जिओलोजिस्ट पद के लिए चुने गए हैं. कुल 18 अनुशंसित उम्मीदवारों का परिणाम अनंतिम है.
उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किये गए अंक को परिणाम के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर आधिकारिक साइट पर अपडेट किया जाएगा.
उक्त पदों के लिए जो उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षा में शामिल हुए थे, संबंधित परिणामों के लिए निम्न लिंक को देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation