हर साल की तरह एक बार फिर से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) पूरे देश में पूर्व-निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 का पेपर 1 (GS) आयोजित किया गया. पेपर 1 (GS) का Quesion Paper में इस बार करेंट के प्रश्नों को अधिकता से शामिल किया गया.
कहने की जरुरत नहीं कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 के माध्यम से UPSC, इस साल के अंत में आयोजित होने वाले मुख्य परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करेगा.
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2017 में दो पेपर होंगे-पेपर I-जनरल स्टडीज (GS) और पेपर II-सिविल सर्विसेज एपिट्यूड टेस्ट (CSAT). प्रारंभिक परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी-मॉर्निंग और आफ्टरनून.
UPSC IAS प्रीलिम्स 2017 जनरल स्टडीज पेपर Question Paper and Answer Key चेक करें
सर्वोच्च परीक्षा संस्थान यूनियन लोक सेवा आयोग (UPSC), सिविल सेवा परीक्षा 2017 (प्रारंभिक और मुख्य) के माध्यम से इंडियन सिविल सर्विस के अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस में ग्रुप ए और ग्रुप बी के 980 रिक्तियों पर उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करेगा.
ऐसी संभावना है कि पूरे देश में लगभग 11 से 12 लाख उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 में शामिल होंगे. पिछले साल संपन्न हुए परीक्षा में केवल 4.59 लाख उम्मीदवार ही शामिल हुए थे, हालाँकि परीक्षा में आवेदन करने वाले आवेदकों की संख्या काफी अधिक रही थी.
हर साल की तरह इस साल भी पेपर-I अर्थात जनरल स्टडीज (GS) पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे और इनके लिए कुल 200 अंक होंगे. जबकि पेपर 2 अर्थात सिविल सर्विसेज एटिट्यूड टेस्ट (CSAT) में कुल 80 प्रश्न होंगे. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation