राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, ओडिशा ने 13 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 6 नवंबर 2013 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ओडिशा (एनएलयूओ) ने कानून की शिक्षा के क्षेत्र में एक नया विकास किया है. इस अत्यंत नए संस्थान की स्थापना का विधायी अधिनियम अप्रैल 2009 में अधिसूचित किया गया था और मई में प्रवेश-प्रक्रिया के आयोजन के साथ चार महीने के भीतर कक्षाएँ शुरू कर दी गईं.
महत्वपूर्ण तिथि
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 6 नवंबर 2013
पदों का विवरण
• एसोसिएट प्रोफेसर (विधि) नियमित
• असिस्टेंट प्रोफेसर (विधि) नियमित
• शोध सहायक सह शिक्षण सहायक (विधि)
• कुलपति के वैयक्तिक सचिव – नियमित
• सहायक रजिस्ट्रार – अनुबंध पर
• नियोजन अधिकारी – अनुबंध पर
• अनुभाग अधिकारी – नियमित
• विधि पुस्तकालयाध्यक्ष - अनुबंध पर (सेवानिवृत्त अधिकारी को वरीयता दी जाएगी)
• डाटा एंट्री ऑपरेटर (परीक्षा) - अनुबंध पर
• स्टोरकीपर (अनुबंध पर)
• सुरक्षा अधिकारी (अनुबंध पर) (भूतपूर्व सैनिक को वरीयता दी जाएगी)
• इलेक्ट्रीशियन (अनुबंध पर)
• नर्स (अनुबंध पर)
नियुक्ति का स्वरूप : नियमित/अनुबंध पर
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थियों को आवेदन-पत्र भरकर रजिस्ट्रार, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ओडिशा, सीडीए, सेक्टर 13, कटक 753015, ओडिशा को प्रस्तुत करना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation