यहां पर ऐसी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है जो भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों में 10 से 16 सितंबर 2012 के मध्य घटी हैं. यह घटनाएं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर अपने करेंट अफेयर्स को मजबूत कर सकता है तथा परीक्षाओं में इससे सहयोग ले सकता हैं.
10 सितंबर 2012
• विश्व भर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया.
• हसन शेख महमूद को सोमालिया का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया.
• अमेरिका ओपन टेनिस 2012 के महिला वर्ग का एकल खिताब अमरीका की सेरेना विलियम्स ने चौथी बार जीत लिया. यह सेरेना विलियम्स का 15वां ग्रैंड स्लेम सिंगल्स खिताब.
11 सितंबर 2012
• ब्रिटेन के एंडी मरे ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2012 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर पुरुषों का एकल खिताब जीत लिया.
• भारत ने फलस्तीन को एक करोड़ डॉलर की विकास सहायता देने का निर्णय किया.
• भारत और चेक गणराज्य वर्ष 2014 तक आपसी व्यापार दुगना करने पर सहमंत हो गए.
12 सितंबर 2012
• लीबिया की नेशनल असेम्बली के सदस्यों ने उप-प्रधानमंत्री मुस्तफा अबु शगूर को देश का नया प्रधानमंत्री चुना.
• विश्व के सबसे वृद्ध व्यक्ति मैगोमद लैबैजानोव (122) का निधन.
• यूएनसीटीएडी द्वारा जारी व्यापार एवं विकास रिपोर्ट-2012 में भारत की आर्थिक विकास दर गिरकर वित्तवर्ष 2011-12 में नौ वर्षो के सबसे निम्न स्तर 6.5 प्रतिशत पर पहुंच गई.
13 सितंबर 2012
• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के ओजोन सचिवालय ने ओजोन परतों (ओडीएस) को क्षति पहुंचाने वाले तत्वों का उत्सर्जन रोकने में सफलता के लिए भारत को सम्मानित किया.
• आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर पराग्वे के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिटो डि कॉम्युनेरोस से सम्मानित.
• संयुक्त राष्ट्र की बाल कल्याण एजेंसी यूनिसेफ के अनुसार पिछले 20 वर्षों के दौरान पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में कमी.
14 सितंबर 2012
• भारत ने इस्लाम विरोधी विवादास्पद फिल्म के इंटरनेट प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया.
• न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डेरिल टफी का अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों से संन्यास.
• स्विस बैंकिंग कंपनी यूबीएस द्वारा कराए गए एक अनुसंधान रिपोर्ट में सबसे महंगे शहरों की सूची में दिल्ली और मुंबई निचले स्थान पर.
15 सितंबर 2012
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ब्रायन लारा और एनिड बेकवेल को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया.
16 सितंबर 2012
• भारत और मालदीव रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्थिरता और हिन्द महासागर में जहाजों की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने पर सहमत.
• भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने नेपाल को 3-1 से हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2012 का खिताब जीत लिया.
• विश्व ओजोन संरक्षण दिवस मनाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation