वर्ल्ड दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
14 नवंबर 2011
• अर्थशास्त्री और यूरोपीय आयोग के पूर्व कमिश्नर मारियो मोंटी इटली के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त.
• स्पेन के गोल्फ खिलाड़ी गोंजालो फर्नाडीज कस्तानो ने फिलीपींस के जुविक पगुनसन को हराकर सिंगापुर ओपेन 2011 का खिताब जीता.
• नेपाल में पूर्व माओवादी लड़ाकों को सेना में शामिल करने हेतु सत्तारूढ़ माओवादी पार्टी और विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस समेत तीन प्रमुख दलों में सहमति.
• भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई के पूर्व छात्र और माइक्रोसॉफ्ट के वरिष्ठ अधिकारी भरत श्याम वाशिंगटन के मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त.
15 नवंबर 2011
• राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव द्वारा कजाखस्तान की संसद भंग.
• भारत के उद्योगपति नरेश गोयल बेल्जियम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ लियोपोल्ड-2 से सम्मानित.
• विंबल्डन 2011 की विजेता चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा को डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द ईयर 2011 चुना गया.
16 नवंबर 2011
• गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस ने जापान के टोक्यो स्काई ट्री को विश्व का सबसे ऊंचा टावर का दर्जा दिया. टोक्यो स्काई ट्री की कुल ऊंचाई 634 मीटर (2080 फीट) है.
• नासा के स्पेसक्राफ्ट ने बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा पर अमेरिका की ग्रेट लेक के बराबर पानी मिलने की पुष्टि की.
• अफगानिस्तान की अनारकली होलारयार और फलस्तीन के खालिद-अबू-अवाद वर्ष 2011 के सहिष्णुता व अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को-मदनजीत सिंह पुरस्कार हेतु चयनित.
17 नवंबर 2011
• इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने इटली के राष्ट्रपति भवन में शपथ ली.
• दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 12000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
• कतर के अलजजीरा टीवी नेटवर्क ने भारत में डिश टीवी पर अल जजीरा के इंग्लिश चैनल का प्रसारण शुरू किया.
18 नवंबर 2011
• श्रीलंका के युद्धग्रस्त उत्तरी भाग में क्षतिग्रस्त रेल लाइनों को बहाल करने के लिए भारत और श्रीलंका का 15 करोड़ अमरीकी डॉलर की लागत के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर.
• भारत दूसरे कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग का सदस्य चयनित.
• प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की इंडोनेशिया में बाली में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के साथ वार्ता संपन्न.
19 नवंबर 2011
• इंडोनेशिया में बाली में 9वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशियाई देशों का शिखर सम्मेलन संपन्न.
• इस्लामी इनहदा पार्टी के हमादी जबाली को ट्यूनीशिया का प्रधानमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के मोंसेफ मारजुकी को राष्ट्रपति बनाने पर सहमति
20 नवंबर 2011
• प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की सिंगापुर की दो दिवसीय राजकीय यात्रा ढांचागत परियोजनाओं में और अधिक निवेश करने के अनुरोध के साथ संपन्न.
• अरब लीग का सीरिया में हिंसा पर नजर रखने के लिए पांच सौ सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भेजने के प्रस्ताव में संशोधन से इनकार.
• भारत, भूटान, नेपाल और बंगलादेश ने अपनी-अपनी पर्यावरण प्रणलियों के संरक्षण के लिए ऊर्जा, जल, खाद्य और जैव-विविधता जैसे मुद्दों पर एक व्यापक घोषणा-पत्र पर भूटान की राजधानी थिंपू में हस्ताक्षर किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation