1. पिछले दिनों ब्रिटिश कंपनी सेलो ने एक ऐसा एडवांस एलसीडी टीवी सेट तैयार किया है, जो एक खास तरह के इनबिल्ट सॉफ्टवेयर की मदद से इंटरनेट पर उपलब्ध मनचाहे यू-ट्यूब या वीडियो क्लिप्स को स्क्रीन पर स्पष्ट दिखा सकता है। यह सेट कौन सा है?
(क) लाइटव्यूवयॅर
(ख) आईव्यूवयॅर
(ग) नेटव्यूव
(घ) आईव्यूव
2. इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने उस प्रोटीन रिसेप्टर की खोज की है, जो कफ बनाने की प्रक्रिया को प्रेरित करता है। विशेषज्ञों की राय है कि दवा के जरिए इस रिसेप्टर को ब्लॉक कर कफ पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। यह प्रोटीन रिसेप्टर कौन सा है?
(क) टीआरपीए 2
(ख) टीआरपीए 3
(ग) टीआरपीए 1
(घ) टीआरपीए 4
3. सीटी कॉलेज ऑफ न्यूयार्क के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी छोटी डिवाइस का निर्माण किया है, जिसे कार या वायुयान की छतों में फिटकर इतनी वायु ऊॅर्जा प्राप्त की जा सकती है, जिससे कार या वायुयान का आंतरिक सबसिस्टम आसानी से चलाया जा सकता है। यह उपयोगी डिवाइस बनाने वाले वैज्ञानिक हैं?
(क) ओ एंड्रियोपोलस
(ख) एडवर्ड फिलिप
(ग) वाई एंड्रियोपोलस
(घ) फिलिप मूरे
4. ग्लेक्सोस्मिथ व नबी बॉयोफार्माच्यूटिकल्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने मिलकर हाल ही में एक ऐसी वैक्सीन तैयार की है, जो निकोटिन को मस्तिष्क में पहुंचने से पहले ही एंटीबॉडीज के जरिए उसे ब्लॉक कर देती है। विषेषज्ञों की राय है कि यह वैक्सीन धूम्रपान छुडाने में काफी मददगार साबित होगी। यह वैक्सीन कौन सी है?
(क) टिक वैक्स
(ख) मोनो वैक्स
(ग) निक वैक्स
(घ) पिक वैक्स
5. सेंट्रल लंकाशायर यूनिवर्सिटी के एक ब्रिटिश डिजाइनर काटे इवांस ने एक ऐसी नई डिजाइन विकसित ही है, जो बिना स्लीपिंग पिल्स लिए अनिंदा रोगियों को सोने में मदद करेगी। यह डिवाइस कौन सी है?
(क) लाइटस्लीपर
(ख) नाइटस्लीपर
(ग) लेटस्लीपर
(घ) साउंडस्लीपर
6. हाल ही में एक अमेरिकन स्पेस टेलीस्कोप ने अब तक की सबसे दूरस्थ गैलेक्सी का पता लगाया है, जब हमारा अंतरिक्ष निर्माण की प्रारम्भिक अवस्था में था। यह बहुउपयोगी शोध किस प्रमुख स्पेस टेलीस्कोप के जरिए किया गया?
(क) गैलीलियो
(ख) स्पेस डिटेक्टर
(ग) लाइट डिटेक्टर
(घ) हब्बल
7. हाल ही में प्रमुख अमेरिकी कंपनी आईबीएम ने अनेकों प्रोसेसर्स युक्त एक ऐसा तीव्र कम्प्यूटर विकसित किया है, जो ब्रेन की तरह सोच सकता है। एक सामान्य कम्प्यूटर में एक या दो प्रोसेसर्स लगे होने की जानकारी प्राप्त होने के बाद क्या आप अनुमान सकते हैं कि इस कम्प्यूटर में कुल कितने प्रोसेसर्स लगे हैं?
(क) 1,47,456
(ख) 2,47,456
(ग) 3,47,456
(घ) 4,47,456
8. पिछले दिनों एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने ऐसा कृत्रिम ब्लड प्लेट्लेट्स तैयार किया है, जो शरीर के अंदर होने वाले आंतरिक स्त्रावों को रोकने में काफी मदद करता है। यह उपयोगी शोध करने वाले वैज्ञानिक हैं?
(क) एरिन लाविक
(ख) पी मिरियावा
(ग) हरवर्ट फिलर
(घ) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर- 1.(ख), 2.(ग), 3.(ग), 4.(ग), 5.(क), 6.(घ), 7.(क), 8.(क)
रामनयन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation