151. मोंटेक सिंह अहूवालिया कौन हैं?
(a)योजना आयोग के अध्यक्ष
(b)वाणिज्य सचिव, भारत सरकार
(c)योजना आयोग के उपाध्यक्ष
(d)प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार
उत्तर- (c)
152. ऑस्टे्रलिया के प्रधानमंत्री का नाम बताइए?
(a)जूलिया गिलार्ड
(b)केविन रूड
(c)सारा पॉलिन
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
153. टाइगर वुड्स का संबंध किस खेल से है?
(a)बिलियड्र्स
(b)तैराकी
(c)गोल्फ
(d)स्नूकर
उत्तर- (c)
154. भारत का सबसे बड़ा पावर उत्पादक कौन है?
(a)रिलायंस पावर
(b)टाटा पावर
(c)नेशनल हाइड्रो पावर
(d)NTPC
उत्तर- (c)
155. गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों का संबंध निम्नलिखित में से किस से है?
(a) पत्रकारिता
(b)फिल्म
(c)समाज सेवा
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
156. देश के किस राज्य में सबरीमाला मंदिर स्थित है?
(a)तमिलनाडु
(b)केरल
(c)कर्नाटक
(d)आंध्र प्रदेश
उत्तर- (b)
157. ग्रामीण बैंकों के लिए निम्न में से कौन कोर बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा?
(a) RBI
(b)IBA
(c)SIDBI
(d)NABARD
उत्तर- (d)
158. पुष्प कुमार दहल 'प्रचण्ड' कौन हैं?
(a)नेपाल के प्रधानमंत्री
(b)नेपाली स्वतन्त्रता सेनानी
(c)प्रसिद्घ कवि
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (d)
159. महिंदा राजपक्षे कौन हैं?
(a) श्रीलंका के भारत में राजदूत
(b)श्रीलंकाई विदेश मंत्री
(c)श्रीलंकाई राष्ट्रपति
(d)श्रीलंकाई प्रधानमंत्री
उत्तर- (c)
160. नासा के मंगल ग्रह पर यान का क्या नाम है?
(a)रोजर
(b)जॉन कैनेडी
(c)फीनिक्स
(d)फ्लोरिडा
उत्तर-(c)
161. 2010 में विश्व चैंपियन बनने के लिए विश्वनाथन आनंद ने किसे हराया था?
(a)गेरी कारपोव
(b)गैरी कास्पारोव
(c)वेसिन टोपालोव
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
162. स्टीफेन हॉकिंग कौन हैं?
(a)अमेरिकी राजनीतिज्ञ
(b)पियानो वादक
(c)वैज्ञानिक
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
163. 'बार्क' के वर्तमान अध्यक्ष का नाम बताइए?
(a)सतीश धवन
(b)जी. माधवन नायर
(c)आर.के. सिन्हा
(d)डा. बी.के. सिन्हा
उत्तर- (c)
164. चीन में संपन्न हुए 16वें एशियाई खेलों में भारत के लिए प्रथम स्वर्ण पदक किसने जीता था?
(a)गगन नारंग
(b)बजरंग लाल ताखड़
(c)पंकज आडवाणी
(d)विजेंद्र सिंह
उत्तर- (b)
165. भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है?
(a)सर्वोच्च न्यायालय
(b)राष्ट्रपति
(c)संसद
(d)मंत्रि-परिषद
उत्तर- (a)
166. भारत के किस जलप्रपात को नियाग्रा जलप्रपात के नाम से जाना जाता है?
(a)बरकाना प्रपात
(b)रजत प्रपात
(c)चित्रकूट प्रपात
(d)केवटी प्रपात
उत्तर- (c)
167. इलेक्ट्रानिक बल्व की खोज किसने की थी?
(a)थॉमस एडीसन
(b)टामस एडीसन
(c)अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(d)विलियम कुक
उत्तर- (b)
168. ताजे पानी की विश्व की विशालतम झील कौन सी है?
(a)बैंकाक झील
(b)चिल्का झील
(c)लेक हयूरोम
(d)लेक मिशिगन
उत्तर- (c)
169. 15 अगस्त, 1947 के बाद भारत का कौन सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
(a)पुंडुचेरी
(b)अंडमान व निकोबार
(c)सिक्किम
(d)गोवा
उत्तर- (d)
170. भारत में किस राज्य की पुलिस राज्य सरकार के अधीन नहीं है?
(a) दिल्ली
(b)मध्यप्रदेश
(c)सिक्किम
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
171. आमिर खान की अब तक कितनी फिल्में ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित की जा चुकी हैं?
(a)एक
(b)चार
(c)दो
(d)तीन
उत्तर- (b)
172. भारतीय संविधान निम्न में से कौन सा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
(a)शिक्षा का अधिकार
(b)स्वतन्त्रता का अधिकार
(c)समानता का अधिकार
(d)समान आवास का अधिकार
उत्तर- (d)
173. आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
(a)मार्शल
(b)एडम स्मिथ
(c)रॉबिन्स
(d)कीन्स
उत्तर-(b)
174. भारत के किस राजवंश ने खजुराहो का प्रसिद्घ मंदिर बनवाया था?
(a)परमार
(b)मौर्य
(c)चंदेल
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
175. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a)142.2 मिलियन किमी.
(b)146.6 मिलियन किमी.
(c)149.6 मिलियन किमी.
(d)107.7 मिलियन किमी.
उत्तर- (c)
176. क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को कितने प्रकार से आउट दिया जा सकता है?
(a)5
(b)9
(c)10
(d)8
उत्तर- (c)
177. अभिनव बिंद्रा किस खेल से संबंधित हैं?
(a)शूटिंग
(b)शतरंज
(c)गोल्फ
(d)टेबल टेनिस
उत्तर- (a)
178. इरडा (IRDA) निम्न में से किस क्षेत्र के लिए एक नियामक निकाय है?
(a)दूरसंचार
(b)बीमा
(c)बैंकिंग
(d)व्यापार
उत्तर- (b)
179. 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा अदालत में दायर आरोप पत्र में किस कंपनी पर घोटाले का आरोप नहीं लगाया गया है?
(a)रिलायंस टेलीकॉम
(b)यूनीटेक वायरलैस
(c)भारती एयरटेल
(d)स्वान टेलीकॉम
उत्तर- (c)
180. 'वैन-इफरा' (WAN-INFRA) निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित एक अंतरराष्टï्रीय संगठन है?
(a)मनोरंजन
(b)दूरसंचार
(c)समाचार-पत्रों कि संपादक एवं प्रकाशक
(d)बैंकों का समूह
उत्तर- (c)
181. देश के सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी को हाल ही में महारत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है?
(a)पवन हंस लि.
(b)NALCO
(c)कोल इंडिया
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
182. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नए अध्यक्ष का नाम बताइए?
(a)ओ.पी. भट्ट
(b)आर. श्रीधरन
(c)एम.वी. कामत
(d)प्रतीप चौधरी
उत्तर- (d)
183. शेयर मार्केट का क्या अर्थ है?
(a)सेन्सेक्स
(b)बाजार का उतार-चढ़ाव
(c)समकक्ष व्यक्यि में कारोबार का हिस्सा
(d)शेयरों का बाजार मूल्य
उत्तर- (c)
184. इंटरनेट बैंकिंग का अर्थ बताइए?
(a)नेट पर बैंकिंग
(b)नेट पर सर्फिंग
(c)नेट पर मार्केटिंग
(d)उपर्युक्त में सभी
उत्तर- (c)
185. श्वेत क्रांति का संबंध निम्न में से किस नाम से है?
(a) जे.वी. नार्लीकर
(b)जे.वी. बोस
(c)कुरियन वर्गीस
(d)सी. रंगनाथन
उत्तर- (c)
186. RBI नियमित रूप से और बीच-बीच में भी अपनी ऋण एवं मौद्रिक नीति की समीक्षा करता है, इसका उद्देश्य क्या है?
(a)यह सुनिश्चित करने के लिए कि मुद्रास्फीति सीमा पार न करे
(b)यह सुनिश्चित करने के लिए कि निधि की लागत अत्यधिक ऊंची न हो
(c)केवल a
(d)a और b दोनों
उत्तर- (d)
187. इस्लामिक संगठन 'मुस्लिम ब्रदरहुड' किस देश में सक्रिय है?
(a)ट्युनिशिया
(b)पाकिस्तान
(c)मिस्त्र
(d)ईरान
उत्तर- (c)
188. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a)सलमान खुर्शीद
(b)के.जी. बालाकृष्णन
(c)वजाहत हब्बीबुल्ला
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
189. भारत के गणतंत्र दिवस समारोह 2011 के मुख्य अतिथि सुसिलो बाम्बांग युधोयोनो किस देश के राष्टï्रपति हैं?
(a)मलेशिया
(b)इंडोनेशिया
(c)कंबोडिया
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
190. हाल ही में विश्व आर्थिक मंच की बैठक दावोस में सम्पन्न हुई है, दावोस किस देश में स्थित है?
(a)इंडोनेशिया
(b)यमन
(c)स्विडेन
(d)स्विट्जरलैंड
उत्तर- (d)
191. 'मार्क जकरबर्ग' निम्न में किसके संस्थापक हैं?
(a)ऑरकुट
(b)गूगल
(c)फेसबुक
(d)ट्विटर
उत्तर- (c)
192. भारत में वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित बैंकों की संख्या कितनी है?
(a)29
(b)28
(c)20
(d)30
उत्तर- (b)
193. 'न्यू शेकेल' किस देश की मुद्रा है?
(a)इजराइल की
(b)सूडान की
(c)यमन की
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
194. न्यूटन सेकेण्ड किसका मात्रक है?
(a)गुरुत्वकर्षण का
(b)भार का
(c) संवेग का
(d)वेग का
उत्तर- (c)
195. भुवनेश्वरी, अभिनव बिंद्रा और राज्यवर्धन सिंह राठौर किस खेल के प्रसिद्घ खिलाड़ी हैं?
(a)एथलेटिक्स
(b)शूटिंग की
(c)तीरंदाजी
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (d)
196. चीन की अर्थव्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a)चीन की अर्थव्यवस्था का मूल्य जापान से थोड़ा अधिक नापा गया था
(b)क्रय-शक्ति समता की दृष्टिï से चीन विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है
(c)पिछले तीस वर्षों 10त्न की औसत वृद्घि दर के साथ चीन विश्व की सबसे तेज विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था है
(d)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (a)
197. मिस वल्र्ड 2010 का खिताब किस सुंदरी के नाम रहा था?
(a)एलक्जेंद्रिसा
(b)एलक्जेंड्रिया मिल्स
(c)निकोल फारिया
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
198. यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरटी ऑफ इंडिया डाटाबेस की स्थापना किस लिए की गई?
(a)भारतीय निवासियों की पहचान और बायोमीट्रिक ब्योरे
(b)भारत में रह रहे या भारत आने वाले व्यक्तियों की पहचान और बायोमीट्रिक ब्योरे
(c)भारतीय नागरिकों की पहचान और बायोमीट्रिक ब्योरे
(d)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (c)
199. देश के सर्वाधिक क्षेत्र का सबसे बड़ा उपक्रम कौन सा है?
(a)रोडवेज
(b)रेलवेज
(c)एयरवेज
(d)लौह एवं इस्पात संयंत्र
उत्तर- (b)
200. हाल में खबरों में रहे शब्द ULIP का पूर्ण रूप क्या है?
(a)Universal Life & Investment Plan
(b)UNIT Loan & Investment Plan
(c)Universal Lone & Investment Plan
(d)UNIT Linked Insurance Plan
उत्तर- (d)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation