साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जनवरी 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. चिकित्सा वैज्ञानिकों ने आंखों के ऑपरेशन में प्रथम बार भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं का सफल प्रत्यारोपण किया. उम्र से संबंधित मैक्युलर से ग्रस्त अधिक उम्र की रोगी तथा स्टारगार्डट से ग्रस्त एक युवती के आंखों के ऑपरेशन में प्रथम बार भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं का सफल प्रत्यारोपण किया गया. यह ऑपरेशन किस देश में किया गया?
a. अमेरिका
b. ऑस्ट्रेलिया
c. इंग्लैण्ड
d. भारत
Answer: (c) इंग्लैण्ड
2. चालक रहित विमान लक्ष्य-2 ने बालासोर स्थित रक्षा अनुसंधान विकास संगठन की परीक्षण रेंज में समुद्र तल से लगभग 15 मीटर ऊपर उड़ते हुए अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया. लक्ष्य-2 ने यह परीक्षण उड़ान किस दिन भरी?
a. 26 जनवरी 2012
b. 27 जनवरी 2012
c. 28 जनवरी 2012
d. 25 जनवरी 2012
Answer: (b) 27 जनवरी 2012
3. 26 जनवरी 2012 को चांद किस ग्रह के साथ नजर आया?
a. मंगल
b. बृहस्पति
c. शुक्र
d. शनि
Answer: (c) शुक्र
4. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के खगोल वैज्ञानिकों ने 11 अलग-अलग सौर मंडलों में 26 नए ग्रहों को खोजा. नासा ने इस खोज के लिए किस दूरबीन की मदद ली?
a. स्टार फाइंडर
b. केपलर
c. मिनी कूपर
d. गागरिन
Answer: (b) केपलर
5. वायु गुणवत्ता पर आधारित 132 देशों में हुए अध्ययन के अनुसार भारत के लोग दुनिया की सबसे घातक और प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं. 132 देशों में कराए गए वायु गुणवत्ता के इस वैज्ञानिक अध्ययन में भारत को कौन सा स्थान मिला?
a. 120वां
b. 130वां
c. 115वां
d. 125वां
Answer: (d) 125वां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation