साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. अमेरिका की सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन और उद्यमी बर्ट रूटन ने नासा के पूर्व प्रमुख इंजीनियर गैरी वेंट्ज के नेतृत्व में अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण हेतु स्ट्रैटोलांच सिस्टम्स की स्थापना 14 दिसंबर 2011 को की. स्ट्रैटोलांच सिस्टम्स की स्थापना कहां की गई?
a. अल्बामा स्थित हंट्सविली
b. नासा केंद्र
c. न्यूयार्क
d. आल्तास
Answer: (a) अल्बामा स्थित हंट्सविली
2. वैज्ञानिकों के एक दल ने महिलाओं के स्तन कैंसर को रोकने लिए एक वैक्सीन की खोज की. चूहों पर किए गए परीक्षणों में स्तन और अग्न्याशय ट्यूमरों के खिलाफ यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. वैज्ञानिकों के इस दल का नेतृत्व किस विश्वविद्यालय ने किया?
a. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
b. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
c. यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया
d. कोलम्बिया विश्वविद्यालय
Answer: (c) यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया
3. वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर के शुरूआती चरण में ही इस बीमारी का पता लगाने हेतु एक टेस्ट विकसित किया. इस टेस्ट से स्तन कैंसर के आरंभिक चरण में कैंसर का पता चल जाएगा. इस टेस्ट से संबंधित रिपोर्ट दिसंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में जारी की गई. टेस्ट का क्या नाम है?
a. ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट
b. मोनोटाइप बीएक्स टेस्ट
c. मोनोटाइप डीएक्स टेस्ट
d. ओंकोटाइप बीएक्स टेस्ट
Answer: (a) ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट
4. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि विटामिन की रोजाना खुराक बुढ़ापे में स्मृति क्षरण (डिमेंशिया या स्मृतिलोप) को बहुत हद तक रोकती है और अल्जाइमर से बचाती है. डिमेंशिया या स्मृतिलोप के लिए किस विटामिन की खुराक उपयोगी है?
a. विटामिन सी
b. विटामिन बी
c. विटामिन डी
d. विटामिन के
Answer: (b) विटामिन बी
5. सर्वोच्च न्यायालय ने किस कीटनाशक के अप्रयुक्त पड़े स्टॉक के निर्यात की अनुमति 13 दिसंबर 2011 को प्रदान की? साथ ही उसने देश में इसके उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक को बरकरार रखा.
a. फाइडॉल
b. गैमेक्सीन
c. इंडोसल्फान
d. इंडोफास्फीन
Answer: (c) इंडोसल्फान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation