साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर के शुरूआती चरण में ही इस बीमारी का पता लगाने हेतु किस टेस्ट को विकसित किया? इस टेस्ट से संबंधित रिपोर्ट दिसंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में जारी की गई.
a. ओंकोटाइप टेस्ट
b. ब्रेस्ट डीएक्स टेस्ट
c. ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c) ओंकोटाइप डीएक्स टेस्ट
2. 16 दिसंबर 2011 की रात को फिलीपींस के दक्षिण भाग में आए किस तूफ़ान के कारण लगभग 1000 लोगों की मृत्यु हो गई?
a. नाशी तूफान
b. वाशी तूफान
c. बेरोपा तूफान
d. चांछु तूफान
Answer: (b) वाशी तूफान
3. मुल्लपेरियार बांध पर केरल और तमिलनाडु के मध्य विवाद है. यह केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर स्थित है. मुल्लपेरियार बांध की सुरक्षा और उसके बहाव क्षेत्रों की जांच करने हेतु एक समिति का गठन किया गया, उस समिति का अध्यक्ष कौन हैं?
a. के टी थामस
b. आरके लक्ष्मण
c. एएस आनन्द
d. डी के मेहता
Answer: (c) एएस आनन्द
4. परमाणु विज्ञानी एवं परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके आयंगर का मुंबई में अणुशक्तिनगर के वार्क अस्पताल में 21 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. उन्हें भारत सरकार द्वारा निम्लिखित में से कौन सा सम्मान दिया गया था?
a. पद्मविभूषण सम्मान
b. पद्मभूषण सम्मान
c. पद्मश्री सम्मान
d. भारत रत्न
Answer: (b) पद्मभूषण सम्मान
5. पूर्व मिस वेनेजुएला एवा एकवाल का ह्यूस्टन में 17 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. इन्हें वर्ष 2000 में मिस वेनेजुएला चुना गया था. स्तन कैंसर का पता लगने पर एवा एकवाल ने कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कौन सी पुस्तक लिखी थी?
a. फोको फियूरो
b. फोको चैलेन्ज
c. कैंसर फियूरो
d. फियूरो डी फोको
Answer: (d) फियूरो डी फोको
Comments
All Comments (0)
Join the conversation