साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. स्पेन के ग्रेनाडा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि शहरी जिंदगी में मानसिक बीमारियां, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, हड्डी की बीमारी आर्थराइटिस, दिल की बीमारी, कैंसर और यौन दुर्बलता जैसे कई रोगों से बहुतायत लोग पीड़ित हैं. इसका कारण शहरी प्रदूषण में पाया जाने वाला एक विशेष रसायन है. इस रसायन का क्या नाम है?
a. स्ट्रोड्राक्सीन
b. जीनोड्राक्सीन
c. जीनोस्ट्रोजींस
d. स्पेरोजींस
Answer: (c) जीनोस्ट्रोजींस
2. वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉक्टर डिर्क शुल्ज माकश व अन्य वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय टीम ने अर्थ सिमिलैरिटी इंडेक्स (ESI: Earth Similarity Index) और प्लैनेटरी हैबिटैबिलिटी इंडेक्स (PHI: Planetary Habitability Index) में पृथ्वी से परे ऐसे ग्रहों की सूची तैयार की है, जहां जीवन की संभावना सबसे ज्यादा है. इस इंडेक्स के आधार पर सौरमंडल के किस ग्रह पर जीवन की सबसे अधिक संभावनाएं हैं? इन दोनों इंडेक्स को एस्ट्रो बायोलॉजी जर्नल में नवंबर 2011 के चौथे सप्ताह में प्रकाशित किया गया.
a. शनि
b. वुध
c. मंगल
d. प्लूटो
Answer: (a) शनि
3. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) का अब तक का सबसे परिष्कृत और सबसे बड़ा रोबोट आधारित खोजी अंतरिक्ष यान क्यूरिओसिटी मंगल ग्रह की यात्रा पर 27 नवंबर 2011 को भेजा गया. क्यूरिओसिटी के संबंध निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. यह मार्स साइंस लेबोरैटरी (एमएसएल) के नाम से भी जाना जाता है.
b. क्यूरिओसिटी एक रोबोट चालित भुजा, खुदाई करने वाली मशीन और दो रंगीन वीडियो कैमरों समेत विज्ञान के 10 उपकरणों से लैस है.
c. क्यूरिओसिटी खोजी यान परमाणु ईंधन से संचालित है.
d. क्यूरिओसिटी खोजी यान सौर उर्जा से संचालित है.
Answer: (c) क्यूरिओसिटी खोजी यान परमाणु ईंधन से संचालित है.
4. म्यूनिख स्थित लुडविग मैक्सिमिलियंस विश्वविद्यालय के एक दल ने ऐसे जीन का पता लगाया जो नींद की अवधि को कम कर देता है. इस जीन का क्या नाम है?
a. बीसीसीएस9
b. एबीसीसी9
c. एबीसीसीएस9
d. सीएस9
Answer: (c) एबीसीसीएस9
5. अमेरिका के टेक्सास बायोमेडिकल रिसर्च अनुसंधान के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे जीन का पता लगाया है जो शराब का सेवन करने वाले लोगों के मस्तिष्क में पाया जाता है. निम्नलिखित में से इस जीन का क्या नाम है?
a. बीसीई8
b. एचटीआर7
c. एचजी9
d. क्यूएक्स6
Answer: (b) एचटीआर7
Comments
All Comments (0)
Join the conversation