1. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने हाल ही में ऐसा आसान ब्लड टेस्ट विकसित किया है, जिससे हार्ट अटैक होने की प्रबल आशंका का पता लगाया जा सकता है। इस टेस्ट में किस ब्लड सेल्स की जांच की जाती है?
(क) एंडोथेलियल ब्लड सेल्स
(ख) प्रोटोथेलियल ब्लड सेल्स
(ग) मोनोथेलियल ब्लड सेल्स
(घ) थेलियल प्रोटीन
2. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने ऐसी इमेजिंग तकनीक विकसित की है, जो कैंसर से संबंधित मॉलिक्यूल को शीघ्र पहचान लेती है। विशेषज्ञों की राय है कि इस तकनीक से बहुत ही सूक्ष्म ट्यूमर का पता लगाया जा सकता है। यह इमेजिंग तकनीक किस मॉलिक्यूल की पहचान करती है?
(क) टीएसीएम-2
(ख) वीएसीएम-1
(ग) एसीएम-3
(घ) एएसीएम-1
3. यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के शोधकर्ताओं की एक टीम ने ऐसा जैल विकसित किया है, जो दाढी के बाल को बढने से रोक देती है। यह जैल किस विशेष ड्रग से निर्मित है?
(क) निडोफोविर
(ख) मोनोफोविर
(ग) सिडोफोविर
(घ) मल्टीफोविर
4. हाल ही में मशहूर बॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक के निर्देशक जेम्स कैमरून ने विश्व की सबसे गहरी महासागरीय गर्त की अकेली यात्रा की। लगभग 7 मील गहरी यह गर्त कौन सी है?
(क) टैरियाना गर्त
(ख) प्रशांत गर्त
(ग) टैरियाना चैलेंजर गर्त
(घ) मारियाना गर्त
5. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं ने मस्तिष्क के उस हिस्से की खोज की है, जिसके आकार का संबंध उस व्यक्ति के मित्रमंडली की संख्या से है। मस्तिष्क का यह भाग कौन सा है?
(क) ब्रेन प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स
(ख) आर्बिटल प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स
(ग) प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स
(घ) ब्रेन प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स
सही उत्तर- 1.क, 2.ख, 3.ग, 4.घ, 5.ख
रामनयन सिंह
साइंस क्विज 4 अप्रैल 2012
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने हाल ही में ऐसा आसान ब्लड टेस्ट विकसित किया है, जिससे हार्ट अटैक होने की प्रबल आशंका का पता लगाया जा सकता है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation