हाल ही में घोषित परिणामों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2011 (UPPCS 2011) के टॉपर जुबेर बेग ने निस्संदेह अत्यंत सम्मानजनक उपलब्धि अर्जित की, जिसके लिए वह शत-शत बार हार्दिक बधाई के पात्र हैं. जुबेर बेग गोंडा (उत्तर प्रदेश) में व्यापार कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. jagranjosh.com के साथ उनके साक्षात्कार के महत्त्वपूर्ण अंश निम्नलिखित है:-
जागरणजोश - साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें?
जुबेर बेग - व्यक्तित्व का विकास करें. आत्मबल बढ़ायें. समय के माहौल का अध्ययन करें. अगर कोई सवाल नहीं आता है तो क्षमा माँग लें, लेकिन गलत उत्तर न दें.
जागरणजोश - कृपया आप अपने साक्षात्कार के बारे में विस्तार से बताइए, साक्षात्कार का समय, साक्षात्कार पैनल की संख्या और पूछे गए प्रश्नों एवं उनके प्रकार के बारे में भी बताएं?
जुबेर बेग - साक्षात्कार के लिए पांच सदस्यीय पैनल था. इसके अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार जी थे. पहला सवाल था कि एसडीएम क्यों बनना चाहते हो. हमने बताया कि कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा के लिए. उन्होंने कहा कि शादी क्यों नहीं की और क्या आप शादी के लिए दहेज लेगें. मेरा उत्तर था कि दहेज नहीं एक सुशील युवती चाहिए. एक सवाल था कि आपको डिप्टी कलेक्टर क्यों बनायें. मैने कहा कि डिप्टी कलेक्टर के गुण मेरे अंदर मौजूद हैं. इसके अलावा उन्होंने मेरे कार्यरत पद के बारे में पूछा.
जागरणजोश - क्या आप साक्षात्कार हाल में विश्वास से भरे थे?
जुबेर बेग - जी हां.
जागरणजोश - आपने अपने साक्षात्कार की तैयारी कब शुरू की? इसके लिए आपने कौन सी रणनीति बनाई?
जुबेर बेग - मुख्य परीक्षा के बाद से. सामूहिक परिचर्चा, आत्मविश्वास पैदा करना, उत्तर न बता पाने पर क्षमाँ माँगना.
जागरणजोश - साक्षात्कारकर्ताओं का सामना करते समय अभ्यर्थी को किन-किन आवश्यक चीजों को ध्यान में रखनी चाहिए?
जुबेर बेग - अभ्यर्थी को गोल-मोल जबाब नहीं देना चाहिए. जितना पूछा जाए, उतनी ही बात कहनी चाहिए. पुराने साथियों के अनुभव का लाभ लिया जाए.
जागरणजोश - सिविल सेवा के प्रतियोगियों को कोई सलाह देना चाहेंगे?
जुबेर बेग - जी हां, कर्म करते रहें, फल की चिंता न करें. ‘खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से पूछे तेरी रज़ा क्या है’. धन्यवाद!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation