सिंगापुर का एशियन सिविलाइजेशन म्यूजियम (सिंगापुर) बढिया गैलरी डिस्प्ले और एग्जिविशन की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है। यह एशियाई देशों के प्राचीन शिल्प विज्ञान, इतिहास और उससे संबंधित मैटीरियल्स पर रिसर्च वर्क्स करता है। एशियन कल्चर पर विस्तृत अध्ययन कर डॉक्यूमेंट तैयार करना और उसे दुनिया के चर्चित पब्लिकेशंस में प्रकाशित कराना ही इस संस्था का उद्देश्य है।
क्षेत्र
एसीएम पब्लिकेशंस, कॉन्फ्रेंसेज, रिसर्च प्रोजेक्ट्स और इससे संबंधित नए क्षेत्रों की खोज करता है।
दक्षिणपूर्वी, दक्षिण, पूर्व, पश्चिमी एशिया या इस्लामिक देशों में रिसर्च वर्क किया जाएगा।
रिसर्च का मुख्य बिंदु मानवशास्त्र (एंथ्रोपोलॉजी), कला, ऐतिहासिक, पुरातत्व होगा।
योग्यता
एप्लिकैंट अपनी पीएचडी पूरी कर चुका हो या इससे संबंधित व्याख्यान को अंतिम रूप दे रहा हो।
यदि आपके पीएचडी का विषय रिसर्च वर्क से मेल खाता हो, तो यह आपके लिए प्लस प्वाइंट होगा।
सुविधा
एप्लीकेशन की छानबीन एक्सपर्ट कमिटी करेगी। सफल कैंडिडेट के चुनाव का अंतिम निर्णय नेशनल हेरिटेज बोर्ड के सीईओ लेंगे।
सफल हुए कैंडिडेट को फेलोशिप के अंतर्गत 35 सौ डॉलर प्रति महीने मिलेंगे। इसमें रहने, खाने-पीने, मेडिकल का भी खर्च शामिल है।
विदेशी छात्रों को स्थानांतरण और एयर फेयर के लिए 3 हजार डॉलर अलग से दिया जाएगा।
रिसर्च प्रोग्राम जून 2010-मई 2011 तक चलेगा।
1 वर्ष के टाइम पीरियड में 75 प्रतिशत समय एसीएम और 25 प्रतिशत समय सिंगापुर या अन्य देशों में रिसर्च वर्क्स पर देना होगा।
रिसर्च फेलो को पब्लिक सेमिनार में भाग लेना होगा और प्रति महीने प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देनी होगी।
फेलोशिप पीरियड के अंत में फेलो को रिसर्च की प्रक्रिया सहित सभी डिटेल रिपोर्ट्स एसीएम मैनेजमेंट को सौंपना होगा।
आवेदन
एप्लीकेशन की हार्ड और सॉफ्ट दोनों कॉपी सबमिट की जा सकती है।
एप्लीकेशन के साथ एकेडमिक रिकॉर्ड्स की सभी फोटोकॉपी भेजनी होंगी।
रिसर्च प्रपोजल भी भेजना होगा, जो 2 हजार शब्दों से अधिक न हो। इसमें आपको रिसर्च टाइटल, एरिया ऑफ इन्वेस्टिगेशन आदि का भी सही-सही जिक्र करना होगा।
आपको रेफरेंस लेटर्स भी देना होगा। रेफ्री को लेटर में यह बताना होगा कि वह कैंडिडेट को कितने समय से जानता है। साथ ही, वह उसकी रिसर्च पोटेंशियल के बारे में भी उल्लेख करे। रिकोमेंडेशन लेटर पर रेफ्री के संस्थान का लेटरहेड लगा हो। इसे हार्ड या साफ्ट कॉपी के रूप में सबमिट किया जा सकता है। सॉफ्ट कॉपी एप्लिकेशन पैकेज में रेफरेंस लेटर्स के सेक्श्न में जरूरी जानकारी देनी होगी।
हार्ड कॉपी भेजने का पता है
असिस्टेंट मैनेजर,
रिसर्च ऐंड पब्लिकेशन यूनिट (आरपीयू),
एशियन सिविलाइजेशंस म्यूजियम,1 एमप्रेस प्लेस
सिंगापुर 179555, सिंगापुर।
सॉफ्ट कॉपी को इस पते पर मेल किया जा सकता है-
nhb acm rpu@nhb.gov.sg
यदि आप एसीएम फेलोशिप के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं, तो वेबसाइट देखें-
www.acm.org.sg
स्मिता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation