सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 27 मई 2013 को सुबह 10 बजे घोषित कर दिया गया. सीबीएसई ने इसके लिए तकनीकी सहायक के रूप में नेशनल इंफार्मेशन सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी से सहयोग लिया है. छात्र अपने परीक्षा परिणाम को jagranjosh.com पर देख सकते हैं.
इसके अलावा परीक्षा परिणाम इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम के द्वारा सुना भी जा सकता है. इसके लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. इसके लिए टेलीफोन नंबर 24300699 (स्थानीय लोगो के लिए), 011-24300699 ( दिल्ली से बाहर के लोग) पर रोल नंबर दे सकते हैं.
स्थानीय एमटीएनल के उपभोक्ता 28127030, तथा दिल्ली के बाहर के लोग 011- 28127030 पर डायल कर सकते हैं. एमटीएस 5432128, बीएसएनएल 1255536, एयरटेल 5207011
एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम जान सकते हैं. इसके लिए प्रति रोल नंबर एक रुपए का भुगतान करना होगा. इसके लिए सीबीएसई 12 और रोल नंबर लिखकर निम्न ऑपरेटर के नंबर पर भेज सकते हैं.
जागरण 57272, बीएसएनएल 57766, वोडाफोन 50000, एमटीएस 543216, टाटा टेली सर्विस 54321, 51234, 5333300, एयरसेल 5800001, एयरटेल 5207011.
सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 27 मई 2013 को सुबह 10 बजे घोषित कर दिया गया
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 27 मई 2013 को सुबह 10 बजे घोषित कर दिया गया. छात्र अपने परीक्षा परिणाम को jagranjosh.com पर देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation