यूजीसी सीबीएसई यूजीसी नेट 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है. यूजीसी की ओर से सीबीएसई इस परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2017 को करेगा जिसके माध्यम से केवल असिस्टेंट प्रोफेसर या जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों का चयन किया जायेगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी नेट 2017 परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. यह परीक्षा देश के 90 शहरों में कुल 84 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा.
उम्मीदवारों को नोट करना चाहिए कि जेआरएफ के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए या असिस्टेंट प्रोफेसर या दोनों के लिए पात्रता केवल नेट के सभी तीन पत्रों में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. हालांकि, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए विशेष योग्यता वाले उम्मीदवारों को जेआरएफ के लिए विचार नहीं किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2016
ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क जमा करने के लिए बैंक चालान (सिंडीकेट / केनरा / आईसीआईसीआई / एचडीएफसी बैंक) के रूप में किसी भी शाखा में या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से ): 17 नवंबर 2016
वेबसाइट पर आवेदन पत्र के विवरण में सुधार की तिथि : 22-29 नवंबर 2016
एडमिट कार्ड डाउनलोड: 21 दिसंबर 2016
परीक्षा की तिथि: 22 जनवरी 2017
विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
http://epaper.jagranjosh.com/970858/UGC/CBSE-UGC-NET-2017-Online-Registration-Begins,-Apply-at-cbsenet.nic.in-till-16-November#dual/1/1
महत्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना |
|
अधिकारिक वेबसाइट |
|
यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation