स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि (सेल), बर्नपुर ने डिप्टी मैनेजर के 24 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार संगठन की वेबसाइट पर 04 नवम्बर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं - 2016/2
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि - 01 अक्टूबर 2016
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 04 नवम्बर 2016
ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट को भेजने की अंतिम तिथि - 21 नवम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण:
पदों का नाम - पदों की संख्या
डिप्टी मैनेजर (ई3 ग्रेड)
ऑपरेशन (मिल्स) - 06 पद
ऑपरेशन (कोक ओवन एवं कोल केमिकल) - 02 पद
ऑपरेशन (आक्सीजन प्लांट) - 02 पद
मैकेनिकल (मैकेनिकल मेंटेनेंस) - 12 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन - 02 पद
योग्यता मानंदड -
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव -
डिप्टी मैनेजर (ई3 ग्रेड) -
ऑपरेशन (मिल्स) - मेटलार्जिकल/मैकेनिकल/प्रोडेक्शन इंजीनियरिंग में डिग्री. आधुनिक सतत/रिसरविंग रोलिंग मिल जो कि लंबे उत्पाद बनाती हैं जैसे वायर रॉड मिल, बार मिल एवं सेक्शन/स्ट्रक्चरल मिल के संचालन में 07 वर्ष का कार्य अनुभव; तथा साथ में आधुनिक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में कार्य अनुभव होने को प्राथमिकता.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा :
35 वर्ष
आवेदन शुल्क:
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम उम्मीदवारों के लिए - कुछ नहीं (छूट प्राप्त)
अन्य समस्त उम्मीदवारों के लिए - रूपए 500/-
भुगतान का प्रकार - पे-इन-स्लिप ‘‘पावर ज्योति’’ खाता सं. - 31932241266 बर्नपुर के द्वारा इसको स्टील प्लांट, सेल के लिए
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार संगठन की वेबसाइट http://sailcareers.com द्वारा ऑनलाइन द्वारा आवेदन कर पूरे भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ डीजीएम कार्यालय (पर्सनल-सीएफ), सेल-इसको स्टील प्लांट, 7, द रिज, बर्नपुर-713325, जिला बर्दवान, पं. बंगाल पर भेज सकते हैं. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2016 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation