स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ने चपरासियों के पद पर भर्ती 2013 के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थी 3 अक्तूबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) स्टेट बैंक समूह का सहायक बैंक है, जिसके निजी शेयर-होल्डर भी हैं. बैंक 1945 में त्रावणकोर बैंक लि. के रूप में स्थापित हुआ था. यह केरल, भारत का प्रमुख बैंक है, जहाँ इसकी 676 शाखाएँ हैं. कुल मिलाकर एसबीटी का 16 भारतीय राज्यों में फैला 879 शाखाओं का नेटवर्क है.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तारीख : 14 सितंबर 2013
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तारीख : 3 अक्तूबर 2013
ऑनलाइन शुल्क-भुगतान प्रारंभ होने की तारीख : 14 सितंबर 2013
ऑफलाइन शुल्क-भुगतान प्रारंभ होने की तारीख : 17 अक्तूबर 2013
ऑनलाइन शुल्क-भुगतान समाप्त होने की तारीख : 3 अक्तूबर 2013
ऑफलाइन शुल्क-भुगतान समाप्त होने की तारीख : 8 अक्तूबर 2013
लिखित परीक्षा की तारीख : 24 नवंबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम : चपरासी
राज्यवार रिक्तियाँ :
आंध्र प्रदेश : 12 पद
छत्तीसगढ़ : 3 पद
गोवा : 1 पद
गुजरात : 4 पद
हरियाणा : 11 पद
कर्नाटक : 33 पद
केरल : 761 पद
महाराष्ट्र : 42 पद
मध्य प्रदेश : 2 पद
नई दिल्ली : 18 पद
ओडिशा : 1 पद
पंजाब : 7 पद
पांडिचेरी : 3 पद
राजस्थान : 3 पद
तमिलनाडु : 121 पद
उत्तर प्रदेश : 3 पद
पश्चिम बंगाल : 5 पद
पदों की कुल संख्या : 1030 रिक्तियाँ
आयु-सीमा
1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष से कम नहीं और 26 वर्ष से अधिक नहीं.
नियमानुसार आयु में छूट लागू होगी.
शैक्षिक योग्यताएँ
अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए. किंतु वे 12वीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण नहीं होने चाहिए.
1 जनवरी 2013 को भारतीय संघ के सशस्त्र बलों में कम से कम 15 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद नौसेना या वायुसेना में भारतीय सेना मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या उसके सदृश 10वीं कक्षा के समकक्ष प्रमाणपत्र उत्तीर्ण/प्राप्त करने वाले भूतपूर्व सैनिक भी पद के लिए पात्र हैं.
स्थानीय भाषा में पढ़ने और लिखने का ज्ञान अनिवार्य है.
आवेदन-शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) अभ्यर्थियों के लिए 300/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से अयोग्य (पीडब्ल्यूडी)/भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए 50/- रुपये
वेतनमान
.रु. 5850 - 200 / 4 – 6650 – 250 / 5 –7900 – 300 / 4 – 9100 – 350 / 3 - 10150 – 400/ 3 – 11350
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और उसके बाद होने वाले साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर चुने जाएँगे.
चयन जिलेवार, उसी जिले के अभ्यर्थियों के बीच मेरिट के आधार पर, किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थी वेबसाईट www.statebankoftravancore.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन का कोई अन्य तरीका/पद्धति स्वीकार नहीं की जाएगी.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को निम्नलिखित में से किसी एक पद्धति से अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना होगा –
I. ऑफलाइन पद्धति (सिस्टम अभ्यर्थी के पूर्व-मुद्रित विवरण के साथ एक नकदी वाउचर/चालान फॉर्म सृजित करेगा, जिसे अपेक्षित शुल्क के साथ स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर की किसी शाखा में प्रस्तुत करना होगा. कंप्यूटर द्वारा सृजित चालान फॉर्म के माध्यम से अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने पर ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा).
II. ऑनलाइन पद्धति (भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल द्वारा किया जा सकता है).
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation