स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. अक्टूबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारतीय कबड्डी टीम ने किस टीम को हराकर प्रथम सर्किल शैली एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप 27 सितंबर 2011 को ईरान के ताबरीज में जीती?
a. पाकिस्तान कबड्डी टीम
b. ईरान कबड्डी टीम
c. इराक कबड्डी टीम
d. अफगानिस्तान कबड्डी टीम
Answer: (a) पाकिस्तान कबड्डी टीम
2. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने _ _ _ _ _ को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच 27 सितंबर 2011 को नियुक्त किया.
a. विलियम जॉन्सन
b. ट्राय कूले
c. एंडी रोब्स
d. एलेस्टर स्मिथ
Answer: (b) ट्राय कूले
3. फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड सोंगा ने क्रोएशिया के इवान जुबुकिक को हराकर एटीपी मोसेल ओपन टूर्नामेंट 2011 का खिताब जीता. एटीपी मोसेल ओपन टूर्नामेंट _ _ _ _ _ सीरिज की एक प्रतियोगिता है.
a. एटीपी वर्ल्ड टूर 250
b. एटीपी वर्ल्ड टूर 500
c. एटीपी वर्ल्ड टूर 1000
d. एटीपी वर्ल्ड टूर 750
Answer: (a) एटीपी वर्ल्ड टूर 250
4. वेस्टइंडीज और इंग्लैण्ड के बीच दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रा हो गई. सितंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में खेली गई इस श्रृंखला में इंग्लैण्ड ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी किसने की?
a. ग्रीम स्वान
b. स्टुअर्ट ब्रॉड
c. केविन पीटरसन
d. इयान बेल
Answer: (a) ग्रीम स्वान
5. तीन बार के ओलंपिक खिलाड़ी मुकेश कुमार को भारतीय हॉकी टीम का नया राष्ट्रीय कोच 28 सितंबर 2011 को बनाया गया. मुकेश कुमार को एक अन्य कोच _ _ _ _ _ के साथ संयुक्त रूप से भारतीय हॉकी टीम को प्रशिक्षण देना है?
a. रेयान होक्स
b. माइकल नोब्स
c. बेन लोवोसकी
d. क्रेग मैकडरमैट
Answer: (b) माइकल नोब्स
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation