यहां पर 27 अगस्त से 2 सितंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अन्य देशों में खेल के क्षेत्रों में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति लाभदायक हैं. छात्र इसे पढ़े और लाभ उठाएं.
1. लंदन ओलंपिक2012 में स्वर्ण पदक विजेता उसैन बोल्ट ने एथलेटिस्सिमा डायमंड लीग की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक 23 अगस्त 2012 को जीत लिया. उसैन बोल्ट ने यह दौड़ 19.58 सेकेंड में पूरी की.यह किस देश के निवासी हैं?
a. जमैका
b. अमेरिका
c. अल्जीरिया
d. फ्रांस
Answer: (a) जमैका
2. 7 बार टूर डि फ्रांस के चैंपियन साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से उनके द्वारा जीते गए सभी पुरस्कार 24 अगस्त 2012 को वापस ले लिए गए. साथ ही उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया गया. इसका कारण उनके द्वारा डोपिंग के आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई नहीं लड़ने का निर्णय लेना है. विदित हो कि लांस आर्मस्ट्रांग पर 1 अगस्त 1998 से प्रतिबंध लगाया गया. 1 अगस्त 1998 के बाद ही लांस आर्मस्ट्रांग ने समस्त पुरस्कार जीते थे.
a. जमैका
b. अमेरिका
c. अल्जीरिया
d. फ्रांस
Answer: (b) अमेरिका
3. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप-2012 किस ने जीता? फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविल शहर के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में 26 अगस्त 2012 को खेला गया.
a. ऑस्ट्रेलिया
b. भारत
c. न्यूजीलैंड
d. पाकिस्तान
Answer: (b) भारत
4. इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 29 अगस्त 2012 को संन्यास ले लिया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित कथन/कथनों में से कौनसा/कौन से सही है/हैं?
1. एंड्रयू स्ट्रास बायें हाथ के बल्लेबाज हैं.
2. इन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाया.
3.एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपना पहला और अंतिम दोनों टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर ही खेला.
सही विकल्प का चयन कूटों में करें:
a. केवल 1, 2
b. केवल 2, 3
c. केवल 1, 3
d. सभी 1, 2, 3
Answer: (d) सभी 1, 2, 3
5. शर्मिला निकोलेट ने वर्ष 2012 के हीरो-केजीए प्रो गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब 24 अगस्त 2012 को जीता. वह किस राज्य की हैं?
a. कर्नाटक
b. आंध्र प्रदेश
c. महाराष्ट्र
d. केरल
Answer: (a) कर्नाटक
6. वियतनाम के हो ची मिन सिटी में 17 से 26 अगस्त 2012 तक आयोजित आठवीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
a. 9
b. 5
c. 2
d. 10
Answer: (d) 10
Comments
All Comments (0)
Join the conversation