यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 14 से 20 जनवरी 2013 के मध्य के हैं.
1. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने फुटबॉल क्लब मोहन बागान पर लगा 2 वर्ष का प्रतिबंध 15 जनवरी 2013 को हटा दिया. ईस्ट बंगाल के खिलाफ _______ मैच में नहीं खेलने के लिए मोहन बागान क्लब पर प्रतिबंध लगाया था. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. नेशनल फुटबॉल लीग
b. आई लीग
c. प्रीमियर फुटबॉल लीग
d. भारत फुटबॉल लीग
Answer: (b) आई लीग
2. भारत के टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन विश्व के 26वें नंबर के खिलाड़ी येर्जी यानोविच से पराजित होकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 से 16 जनवरी 2013 को बाहर हो गए. येर्जी यानोविच किस देश के लिए खेलते हैं?
a. न्यूजीलैंड
b. पोलैंड
c. अमेरिका
d. जर्मनी
Answer: (b) पोलैंड
3. भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी _______ ने विश्व बैडमिंटन संघ द्वारा 17 जनवरी 2013 को जारी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. अश्विनी पोनप्पा
b. ज्वाला गुट्टा
c. साइना नेहवाल
d. पीवी सिंधू
Answer: (c) साइना नेहवाल
4. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के दोषी साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से सिडनी ओलंपिक का कांस्य पदक 17 जनवरी 2013 को वापस लिया. सिडनी ओलंपिक का आयोजन निम्नलिखित में से किस वर्ष किया गया?
a. वर्ष 1998
b. वर्ष 2004
c. वर्ष 2000
d. वर्ष 1994
Answer: (c) वर्ष 2000
5. निम्नलिखित में से किसको हॉकी इंडिया का हाई परफार्मेंस डायरेक्टर 17 जनवरी 2013 को नियुक्त किया?
a. जोकिम कार्वाल्हो
b. रोलैंट ओल्टमेंस
c. माइकल नोब्स
d. निम्नलिखित में से कोई नहीं
Answer: (b) रोलैंट ओल्टमेंस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation