यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2013 के महिला युगल का खिताब निम्नलिखित में से किसने जीता? महिला युगल का फाइनल मैच 25 जनवरी 2013 को खेला गया.
a. सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी
b. एश्लेग बार्टी और कासे डेलकुआ
c. स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और वेरा ज्वोनारेवा
d. सारा इरानी और वेरा ज्वोनारेवा
Answer: a. सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी
2. 10वीं स्टैडंर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन 2013 में महिलाओं की फुल मैराथन का खिताब वेलंटाइन किप्स्टर ने 20 जनवरी 2013 को जीत लिया. महिला खिलाड़ी वेलंटाइन किप्स्टर निम्नलिखित में से किस देश की हैं?
a. केन्या
b. जमैका
c. आस्ट्रिया
d. जाम्बिया
Answer: a. केन्या
3. विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपेन टेनिस-2013 के महिला एकल का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया. फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में 26 जनवरी 2013 को खेला गया. विक्टोरिया अजारेंका ने सेमी फाइनल मैच में निम्नलिखित में से किस महिला खिलाड़ी को पराजित किया?
a. मारिया शारापोवा
b. ली ना
c. स्लोन स्टीफेंस
d. रॉबर्टा विंसी
Answer: c. स्लोन स्टीफेंस
4. भारत क्रिकेट टीम के किस बल्लेबाज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरा किए? सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे करने वाले वह प्रथम भारतीय बन गए. यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रांची में इंग्लैंड के विरुद्ध 19 जनवरी 2013 को खेला गया.
a. विराट कोहली
b. वीरेन्द्र सहवाग
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. युवराज सिंह
Answer: विराट कोहली
5. ऑस्ट्रेलियाई ओपेन-2013 (जूनियर वर्ग) के पुरुष वर्ग का खिताब निम्नलिखित में से किसने जीता? फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में 26 जनवरी 2013 को खेला गया.
a. निक किरगियोस
b. बेन एलिवुड
c. एंड्रू इलीए
d. तनासी कोक्किनाकिस
Answer: a. निक किरगियोस
स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज/Questions-Answers जनवरी 2013, जनवरी 21 जनवरी 27
यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation