स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. इंग्लैण्ड के ग्रैंडमास्टर केथ आर्केल को हराकर वर्ष 2011 का लंदन शतरंज क्लासिक ओपन वर्ग का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? यह मैच 12 दिसंबर 2011 को खेला गया.
a. अभिजीत गुप्ता
b. विश्वनाथन आनंद
c. अभिजीत कुंटे
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) अभिजीत गुप्ता
2. 9वीं सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप 2011 का खिताब किस देश ने जीता? फाइनल मैच नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 11 दिसंबर 2011 को खेला गया.जिसमें अफगानिस्तान 4-0 से हार गया.
a. पाकिस्तान
b. भारत
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Answer: (b) भारत
3. सहारा 58वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2011 के पुरुष हेवीवेट वर्ग का स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने जीता? इसका फाइनल मैच 10 दिसंबर 2011 को चेन्नई में खेला गया.
a. सतीश कुमार
b. ननाओ सिंह
c. शिव थापा
d. परमजीत समोटा
Answer: (d) परमजीत समोटा
4. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने ऑस्ट्रेलिया के (Jamie Dwyer) को किसे वर्ष 2011 का सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी चुना? इनके चयन की जानकारी ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में 11 दिसंबर 2011 को दी गई.
a. मैथ्यू स्वान
b. स्ट्राइकर जेमी डायर
c. सुनील छेत्री
d. पोल अमात
Answer: (b) स्ट्राइकर जेमी डायर
5. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 219 रन बनाकर भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले पुरुष बल्लेबाज बन गए. वीरेंद्र सहवाग ने यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के विरुद्ध 8 दिसंबर 2011 को बनाया. इनसे पहले यह रिकार्ड किस खिलाड़ी के नाम था?
a. गैरी क्रिस्टन
b. सचिन तेंदुलकर
c. शहीद अफरीदी
d. सईद अनवर
Answer: (b) सचिन तेंदुलकर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation