स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 219 रन बनाए. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी एक मैच में किस बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाया गया है?
a. वीरेंद्र सहवाग
b. सचिन तेंदुलकर
c. बेलिंडा कलार्क
d. माइकल क्लार्क
Answer: (c) बेलिंडा कलार्क
2. वर्ष 2012 का फॉर्मूला-1 कैलेंडर 7 दिसंबर 2011 को जारी किया गया. इस कैलेंडर के अनुसार सत्र 2012 में कुल कितनी रेस होनी है?
a. 19 रेस
b. 20 रेस
c. 21 रेस
d. 22 रेस
Answer: (b) 20 रेस
3. बांग्लादेश में आयोजित तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला पाकिस्तान ने 3-0 से जीत ली. 6 दिसंबर 2011 को तीसरे व अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चित्त्गोंग के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में 58 रन से हराया. मैन ऑफ द सीरिज किसे चुना गया?
a. मुजिर रहमान
b. शाकिब हसन
c. उमर अकमल
d. अकबर पाशा
Answer: (c) उमर अकमल
4. अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने चेवरान वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट 2011 जीता. टाइगर वुड्स ने 4 दिसंबर 2011 को पूर्व मास्टर्स चैंपियन जाक जानसन को 17वें और 18वें होल पर बर्डी लगाकर एक स्ट्रोक के अंतर से पराजित किया. टाइगर वुड्स ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब कौन सा जीता था?
a. अमेरिकन मास्टर्स
b. आस्ट्रेलियन मास्टर्स
c. सिटी गोल्फ टूर्नामेंट
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) आस्ट्रेलियन मास्टर्स
5. बेल्जियम ने किस देश को हराकर चैंपियंस चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट 2011 का खिताब 4 दिसंबर 2011 को जीत लिया?
a. पाकिस्तान
b. ऑस्ट्रेलिया
c. कोरिया
d. भारत
Answer: (d) भारत
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation