यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 10 से 16 दिसंबर 2012 के मध्य के हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारत ने किसे हराकर पुरुष वर्ग में लगातार तीसरी बार विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता 2012 जीत ली? फाइनल मैच पंजाब प्रांत के लुधियाना के गुरु नानक देव स्टेडियम में 15 दिसंबर 2012 को खेला गया.
a. कनाडा
b. पाकिस्तान
c. मलेशिया
d. डेनमार्क
Answer: (b) पाकिस्तान
2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 रैंकिंग में भारत 120 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. इस सूची में पहला स्थान किस देश का है? आईसीसी ने यह सूची 10 दिसंबर 2012 को जारी की.
a. श्रीलंका
b. वेस्टइंडीज
c. ऑस्ट्रेलिया
d. इंग्लैंड
Answer: (a) श्रीलंका
3. स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी ने एक वर्ष में सर्वाधिक गोल करने का जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी गेर्ड मूलर द्वारा वर्ष 1972 में बनाए गए 85 गोल के रिकॉर्ड को 10 दिसंबर 2012 को तोड़ दिया. लियोनेल मेस्सी निम्नलिखित में से किस देश का खिलाड़ी है?
a. बार्सीलोना
b. जर्मनी
c. फ्रांस
d. ऑस्ट्रिया
Answer: (a) बार्सीलोना
4. भाऊसाहेब निंबालकर का अपने 93वें जन्मदिन से एक दिन पहले 11 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. उनका संबंध निम्नलिखित में से किससे था.
a. हाकी
b. क्रिकेट
c. कुश्ती
d. घुड़सवारी
Answer: (b) क्रिकेट
5. महिला वर्ग में लगातार दूसरी बार विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता 2012 निम्नलिखित में से किस देश ने जीती? फाइनल मैच पंजाब प्रांत के लुधियाना के गुरु नानक देव स्टेडियम में 15 दिसंबर 2012 को खेला गया.
a. कनाडा
b. पाकिस्तान
c. मलेशिया
d. भारत
Answer: (d) भारत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation