यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 31 दिसंबर 2012 से 6 जनवरी 2013 के मध्य के हैं.यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. सर्बिया का पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक योकोविच ने अबूधाबी विश्व टेनिस चैंपियनशिप 2012 का खिताब जीत लिया. फाइनल मैच अबूधाबी में 29 दिसंबर 2012 को खेला गया. फाइनल मैच में नोवाक योकोविच ने निम्नलिखित में से किसे पराजित किया? नोवाक योकोविच ने वर्ष 2011 में भी अबूधाबी विश्व टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता था.
a. डेविड फेरर
b. निकोला अलमाग्रो
c. तिपसार्विच
d. रोजर फेडरर
Answer: (b) निकोला अलमाग्रो
2. मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल हसी ने श्रीलंका के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. श्रीलंका के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2103 से खेला गया. माइकल हसी निम्नलिखित में से किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
a. वेस्टइंडीज
b. श्रीलंका
c. आस्ट्रेलिया
d. न्यूजीलैंड
Answer: (c) आस्ट्रेलिया
3. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) ने मैकडोवेल मोहन बागान क्लब को आई लीग से दो वर्ष (2014) तक के लिए निलंबित कर दिया. आई लीग की कोर समिति ने यह निर्णय एक जांच रिपोर्ट के बाद 29 दिसंबर 2012 को लिया. यह जांच निम्नलिखित में से किस समिति ने किया था? इस निलंबन का कारण मोहन बागान द्वारा किंगफिश ईस्ट बंगाल के साथ मैच के दूसरे हाफ में सुरक्षा कारणों से मैदान पर उतरने से इंकार करना रहा.
a. न्यायमूर्ति एके गांगुली समिति
b. न्यायमूर्ति बी. भटनागर समिति
c. न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू समिति
d. न्यायमूर्ति उषा मेहरा समिति
Answer: (a) न्यायमूर्ति एके गांगुली समिति
4. 66वीं अंतरराष्ट्रीय ओबेदुल्ला खां स्वर्ण कप हाकी प्रतियोगिता-2012 निम्नलिखित में से किसने जीता? फाइनल मैच दिसंबर 2012 के अंतिम सप्ताह में खेला गया. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 लाख रुपए का नगद पुरस्कार और उपविजेता को 11 लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया.
a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
b. एयर इंडिया
c. पंजाब एंड सिंध बैंक
d. ओएनजीसी
Answer: (b) एयर इंडिया
5. ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2013 का महिला युगल का खिताब निम्नलिखित में से किस जोड़ी ने जीता? फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया में 5 जनवरी 2013 को खेला गया.
a. सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सेंड्ज
b. एना ग्रोएनेफील्ड और क्वीटा पेश्के
c. सानिया मिर्जा और एना ग्रोएनेफील्ड
d. बेथानी माटेक सेंड्ज और क्वीटा पेश्के
Answer: (a) सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सेंड्ज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation