स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. किस भारतीय खिलाड़ी को विजडन इंडिया (Wisden India) के संपादकीय बोर्ड का अध्यक्ष 2 दिसंबर 2011 को नियुक्त किया गया? विजडन इंडिया जनवरी 2012 से डिजिटल और प्रकाशन सहित कई रूपों में भारत में खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में उतर रही है. विजडन क्रिकेट के क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका है.
a. दिलीप रामचंद्रन
b. सौरव गांगुली
c. सचिन तेंदुलकर
d. सुनील गावस्कर
Answer: (b) सौरव गांगुली
2. फॉर्मूला वन रेसिंग टीम रेड बुल के ड्राइवर और ऑस्ट्रेलिया निवासी मार्क वेबर ने किसे पराजित कर ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स रेस 2011 जीती? ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेसिंग सत्र 2011 का अंतिम रेस था. इस रेस का समापन 27 नवंबर 2011 को किया गया.
a. सेबेस्टियन वीटल
b. जेंसन बटन
c. एड्रियन सुतिल
d. नारायण कार्तिकेयन
Answer: (a) सेबेस्टियन वीटल
3. एशियाई शॉटगन चैंपियनशिप 2011 के डबल ट्रैप का स्वर्ण पदक किसने जीता? इसका फाइनल क्वालालंपुर में 30 नवंबर 2011 को खेला गया.
a. मानसिंह
b. मनसेर सिंह
c. राज्यवर्धन सिंह राठौड़
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
4. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिलीप सरदेसाई पुरस्कार 2011 के लिए किस खिलाड़ी का चयन किया? यह पुरस्कार बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में 10 दिसंबर 2011 को दिया जाना है.
a. विराट कोहली
b. रविचंद्रन अश्विन
c. रोहित शर्मा
d. रवीन्द्र जडेजा
Answer: (b) रविचंद्रन अश्विन
5. एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल 2011 का खिताब किसने जीता? फाइनल मैच 27 नवंबर 2011 को खेला गया.
a. राफेल नडाल
b. नोवाक जोकोविक
c. विल्फ्रेड सोंगा
d. रोजर फेडरर
Answer: (d) रोजर फेडरर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation