यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्पोर्ट्स क्विज दिए गए हैं जो भारत एवं विश्व के अंदर खेल के विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 5-11 नवंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी को आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान से 6 नवंबर 2012 को सम्मानित किया गया?
a. युवराज सिंह
b. महिंद्र सिंह धोनी
c. सचिन तेंदुलकर
d. निम्म में सो कोई नहीं
Answer: (c) सचिन तेंदुलकर
2. किस देश की कबड्डी टीम ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब 5 नवंबर 2012 को जीता?
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. ईरान
d. नेपाल
Answer: (b) पाकिस्तान
3. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सुपरबाइक चैम्पियनशिप टीम ने 7 नवंबर 2012 को अपना नाम बदलकर __________________ रखा और साथ ही दो नए ड्राइवरों से करार किया. रिक्त स्थान को भरें.
a. एमएसडी आरएन रेटिंग टीम इंडिया
b. माही रेसिंग टीम इंडिया
c. महेंद्र रेसिंग इंडिया
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) माही रेसिंग टीम इंडिया
4. फ्रीस्टाइल पहलवान सोसलान तिगीव से लंदन ओलंपिक-2012 के खेलों का कांस्य पदक 7 नवंबर 2012 को छीन लिया गया. सोसलान तिगीव निम्नलिखित में से किस देश के हैं?
a. ईरान
b. पाकिस्तान
c. उज्बेकिस्तान
d. कजाकिस्तान
Answer: (c) उज्बेकिस्तान
5. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को 8 नवंबर 2012 को गैर कानूनी करार दे दिया? इस खिलाड़ी पर यह आजीवन प्रतिबंध भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लगाया था.
a. मोहम्मद अजहरूद्दीन
b. अजय जडेजा
c. मनोज प्रभाकर
d. अजय शर्मा
Answer: (a) मोहम्मद अजहरूद्दीन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation