यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 18 से 24 फरवरी 2013 तक भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित हैं. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं.
1. निम्नलिखित में से किस क्रिकेट खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का कप्तान 20 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया?
a. डेनियल वेटोरी
b. विराट कोहली
c. सचिन तेंदुलकर
d. हरभजन सिंह
Answer: (b) विराट कोहली
2. भारत के रोहन बोपन्ना और ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग की जोड़ी ने _______________ के युगल वर्ग का खिताब 24 फरवरी 2013 को जीता. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप
b. अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट
c. एटीपी ओपन 13 हार्डकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट
d. ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट
Answer: (c) एटीपी ओपन 13 हार्डकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट
3. महिला टेनिस खिलाड़ी मारिना इराकोविक ने अमेरिकी इंडोर नेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब 23 फरवरी 2013 को जीता. मारिना इराकोविक निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं?
a. ब्रिटेन
b. दक्षिण अफ्रीका
c. न्यूजीलैंड
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (c) न्यूजीलैंड
4. भारत की महिला स्क्वॉश टीम ने सियोल में सम्पन्न 16वीं एशियाई जूनियर महिला टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक 24 फरवरी 2013 को जीता. निम्नलिखित में से कौन सी महिला खिलाड़ी इस विजेता टीम का हिस्सा नहीं थीं?
a. लक्ष्या राघवेंद्रन
b. अनाका अलंकामोनी
c. बालामुरुकन
d. दीपिका पल्लीकल
Answer: (d) दीपिका पल्लीकल
5. _______ की टेनिस खिलाड़ी जेलेना जानकोविक ने डब्ल्यूटीए कोपा क्लारो कोलसेंटियास कप का खिताब 24 फरवरी 2013 को जीता. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. अमेरिका
b. सर्बिया
c. रूस
d. ब्रिटेन
Answer: (b) सर्बिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation