कंप्यूटर के बाद अब हैकर्स की नजर आपके स्मार्टफोंस पर है। स्मार्टफोन में जब से कंप्यूटर जैसे फीचर्स आए हैं, वायरस अटैक का खतरा बढ़ गया है। एंटी-वायरस बनाने वाली कंपनियों ने स्मार्टफोन के लिए भी एंटी-वायरस ऐंड सिक्योरिटी ऐप तैयार किए हैं। ये ऐप्स न सिर्फ वायरस से स्मार्टफोन को सेफ रखते हैं, बल्कि फोन खो जाने की स्थिति में एलर्ट और डाटा को सिक्योर भी रखते हैं..
अवास्त
अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सिक्योरिटी और वायरस अटैक को लेकर परेशान हैं, तो अवास्त मोबाइल सिक्योरिटी ऐंड एंटी-वायरस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सिक्योरिटी और एंटी-वायरस के लिहाज से इसके फीचर्स कमाल के हैं। इसमें एंटी-थेफ्ट टूल्स के अलावा रिमोट एसएमएस कमांड, मालवेयर प्रोटेक्टशन की सुविधा दी गई है। एंटी-थेफ्ट फीचर्स हिडन हैं। स्मार्टफोन खो जाने की स्थिति में इसे एसएमएस के जरिए भी हैंडल कर सकते हैं। साथ ही, खोने या फिर चोरी हो जाने की स्थिति में आप इस ऐप के जरिए सिम कार्ड को लॉक कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री है। अगर आप सिक्योरिटी सॉल्यूशन के हिसाब से देखते हैं, तो सबसे पहले मालवेयर और सेफ ब्राउजिंग के बारे में सोचते हैं। इस लिहाज से भी देखें, तो यह ऐप आपके लिए ही है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
अवीरा
अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को सेफ रखना चाहते हैं, तो अवीरा एंटी-वायरस सिक्योरिटी ऐप पर भरोसा कर सकते हैं। इसके एंटी-वायरस फीचर्स की बात करें, तो यह आपके मोबाइल को पूरी सुरक्षा देता है। यह नए ऐप को ऑटोमैटिकली स्कैन करता रहता है। आप चाहें, तो ऑन-डिमांड ऐप स्कैन भी कर सकते हैं। साथ ही, यह स्पाइवेयर की पहचान भी करता है। इस ऐप के जरिए आप अपने मिसिंग फोन को रिमोटली ट्रेस और लोकेट कर सकते हैं। स्मार्टफोन खो जाने की स्थिति में आप इसे लॉक कर सकते हैं। यह ऐप स्मार्टफोन में आपकी प्राइवेसी को भी सिक्योर रखता है। इसके अलावा, इसमें आइडेंटिटी सेफगार्ड और ब्लैकलिस्टिंग फंक्शन जैसे फीचर्स भी हैं। ब्लैकलिस्ट फंक्शन के जरिए आप अनवांटेड कॉन्टैक्ट को ब्लैकलिस्ट कर सकते हैं। किसी भी नंबर से आने वाले कॉल या एसएमएस को ब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा अभी एंड्रॉयड किटकैट वर्जन वाले स्मार्टफोन में उपलब्ध नहींहै। अवीरा को पीसी और स्मार्टफोन दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है।
एवीएल
स्मार्टफोन में एंटी-थेफ्ट टूल्स की बजाय आप केवल मालवेयर प्रोटेक्शन चाहते हैं, तो एवीएल ऐप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का परफॉर्र्मेस काफी अच्छा है और यह आपके स्मार्टफोन और बैटरी लाइफ पर भी असर नहींडालता है। एवीएल एसडीके कई तरह की फाइल्स को पकड़ कर, उसे डिलीट कर सकता है, जैसे-एपीए, एसआइएस, एसआइएसएक्स, एक्सएपी और एसीएबी। इसके अलावा, यह ऐप डीइएक्स, इएलएफ, इपीओसी और पीई जैसे फाइल्स को भी डिलीट कर सकता है।
कैस्परस्की
कैस्परस्की मोबाइल सिक्योरिटी ऐप आपके स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए एक कंप्लीट पैकेज है। इसमें एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन के साथ वायरस प्रोटेक्शन, फायरवॉल प्रोटेक्शन, एसएमएस, एमएमएस का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसे यूज करना भी काफी आसान है। यह एक मल्टीफंक्शनल प्रोडक्ट है, जिसमें एंटी-वायरस फीचर तो है ही, साथ ही मालवेयर और नेटवर्क अटैक से बचाव, चोरी होने पर प्रोटेक्शन और प्राइवेसी पर भी बेहद जोर दिया गया है। मोबाइल चोरी होने पर आप डाटा वाइप तो कर ही सकते हैं। अगर कोई सिम कार्ड बदलता है, तो आपके पास पहले से दिए गए नंबर पर फोन के नए सिम कार्ड से एसएमएस भी आ जाएगा। इसमें रीयल-टाइम प्रोटेक्शन, क्लाउड एनेबल्ड प्रोटेक्शन, वेब प्रोटेक्शन, टेक्स्ट एंटी-फिशिंग, प्राइवेसी प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स हैं। फायरवॉल किसी तरह के वायरस को आने से रोकती है। साथ ही, इसमें एक नया अलार्म फीचर भी जोड़ा गया है, जो साइलेंट मोड पर काम करता है। इससे आप डिवाइस को आसानी से खोज सकते हैं।
बिट डिफेंडर
यह ऐप आपके स्मार्टफोन को टोटल वायरस प्रोटेक्शन देता है। ऐप में मालवेयर स्कैनर, प्राइवेसी एडवाइजर, वेब सिक्योरिटी, एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। इस ऐप के जरिए आप एसएमएस भेजकर अपने एंड्रॉयड फोन को लॉक, ट्रेस और वाइप कर सकते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन 14 दिन के ट्रायल के बाद आपको इसका पेड वर्जन खरीदना पड़ेगा। पेड वर्जन के लिए सालाना करीब 9.95 डॉलर खर्च करना पड़ सकता है।
360 सिक्योरिटी
स्मार्टफोन को वायरस, मालवेयर, जंक फाइल आदि से बचाना चाहते हैं, तो आप 360 सिक्योरिटी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसे एंड्रॉयड मोबाइल के हिसाब से खास तौर पर डिजाइन किया गया है। अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको फोन चेकअप, एंटी-वायरस, फोन क्लीनर, पावर सेवर, कॉल ऐंड एसएमएस ब्लॉकर, ऐप मैनेजर, डाटा मॉनिटर, कॉन्टैक्ट बैकअप, रीयल टाइम प्रोटेक्शन, प्राइवेसी एडवाइजर, नोटिफिकेशन, शेक ऐंड क्लीनअप जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
मैक्फी
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह ऐप बिल्कुल फ्री है। यह आपके स्मार्टफोन को वायरस से सुरक्षित रखने के अलावा, सेफ मोबाइल वेब सर्फिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। साथ ही, इसमें वाइफाइ सिक्योरिटी एलर्ट की सुविधा भी दी गई है। इसके एंटी-थेफ्ट फीचर्स में कैप्चर कैम, डिवाइस लॉक, वाइप डाटा, बैकअप-रीस्टोर, लोकेट ऐंड ट्रेस, अलार्म आदि शामिल हैं।
एनक्यू मोबाइल
एनक्यू मोबाइल सिक्योरिटी ऐंड एंटी-वायरस 7.2 अवॉर्ड विनिंग मोबाइल सिक्योरिटी ऐप है। यह ऐप कंप्लीट सिक्योरिटी मुहैया कराता है। यह आपके फोन को वायरस, मालवेयर, स्पाइवेयर आदि से सेफ रखता है।
ऐप के प्रीमियम वर्जन में ऑटोमैटिक वायरस अपटेड होता है। यह आपके स्मार्टफोन में स्पाइवेयर के इंस्टॉल होने की स्थिति में स्कैन या फिर अलार्म एलर्ट देता है। साथ ही, फिशिंग, फ्रॉड, खतरनाक साइट्स से आपके फोन को सुरक्षित रखेगा। रीयल टाइम ऐप स्कैनर की वजह से इनसिक्योर ऐप को यह डाउनलोडिंग के दौरान ही ब्लॉक कर देता है। इस ऐप में बैकअप और रीस्टोर की सुविधा भी दी गई है। इस ऐप के जरिए आप अपने बैकअप डाटा को आइओएस, एंड्रॉयड, ब्लैकबेरी और नोकिया मोबाइल में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
ट्रेंड माइक्रो
यह ऐप एंटी-वायरस और एंटी-फिशिंग प्रोटेक्शन के अलावा ऑटो और मैनुअल स्कैन की सुविधा देता है। साथ ही आपकी प्राइवेसी को भी सुरक्षित रखता है। फोन या टैबलेट खो जाने की स्थिति में ट्रेस करने का काम?भी करता है। इसमें फोटो और वीडियो बैकअप की सुविधा भी है। इसके फ्री वर्जन में एंटी-वायरस स्कैन, 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज, फेसबुक प्राइवेसी स्कैनर, कॉन्टैक्ट बैकअप और रीस्टोर, ऑटोमैटिक अनलिमिटेड अपडेट और बेसिक टेक्निकल सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं। इसके प्रीमियम वर्जन में मालवेयर क्लीनर, लोकेट योर डिवाइस, लास्ट लोकेशन, अलार्म, सेफ सर्फिग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन खो जाए तो एक मैसेज से उसका सारा डाटा वाइप यानी डिलीट किया जा सकता है। साथ ही, सिम लॉक करने की सुविधा भी दी गई है।
ईसेट
ईसेट एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट को एंटी-वायरस से सेफ रखता है। इसका एंटी-थेफ्ट एलर्ट भी शानदार है। यह एप्लीकेशन या फाइल्स को डाउनलोड करने पर ऑटोमैटिकली स्कैन करता है। इसमें रीयल टाइम प्रोटेक्शन का ऑप्शन दिया है, जो किसी भी तरह के मालवेयर यानी वायरस से आपके फोन को प्रोटेक्ट करता है। अगर आप सिर्फ एक फोल्डर या फाइल को स्कैन करना चाहते हैं, तो ईसेट आसानी से कर सकता है। इसके अलावा, यह वाइफाइ और ब्लूटूथ प्रोटेक्शन भी देता है। आप चाहें, तो इसके प्रीमियम वर्जन को ट्राई कर सकते हैं। यह 30 दिनों के लिए फ्री है। इसके बाद भी इसे यूज करना चाहते हैं, तो इसके पेड वर्जन को खरीदना पड़ेगा। अगर प्रीमियम वर्जन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें प्रोएक्टिव एंटी-थेफ्ट, ऑनलाइन मैनेजमेंट, स्कैनिंग, सेफ ब्राउजिंग, कॉल ब्लॉकिंग, ऑटोमैटिक अपडेट आदि शामिल है।
स्मार्टफोन को बनाएं सेफ
कंप्यूटर के बाद अब हैकर्स की नजर आपके स्मार्टफोंस पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation