मिस कोलंबिया पॉलिना वेगा को वर्ष 2014 का मिस यूनीवर्स चुना गया. वर्ष 2013 की मिस यूनिवर्स (ब्रह्मांड सुंदरी) विजेता गाब्रिएला इसलर ने पॉलिना वेगा को ताज पहनाया.
मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता 2014 अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी में 25 जनवरी 2015 को संपन्न हुई. मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता का यह 63वां संस्करण है.
प्रतियोगिता के अंतिम दौर में पॉलिना वेगा ने मिस यूएसए निया सांचेज को पराजित किया. अमेरिका की निया सांचेज फर्स्ट रनरअप रहीं. प्रतियोगिता में मिस यूक्रेन सेकंड रनरअप और मिस नीदरलैंड र्थड रनरअप रहीं.
ताइक्वांडो में फोर्थ डान की डिग्री प्राप्त निया सांचेज ने जून 2014 में मिस यूएसए का खिताब जीता था.
मिस यूनीवर्स 2014 की प्रतियोगिता में विश्व की कुल 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
पॉलिना वेगा से संबंधित मुख्य तथ्य
कोलंबिया की 22 वर्षीय पॉलिना वेगा बिजनेस स्टूडेंट एवं मॉडल हैं. मिस यूनीवर्स 2014 का खिताब जीतने वाली पॉलिना वेगा कोलंबिया की दूसरी सुंदरी हैं. इनसे पहले वर्ष 1956 में कोलंबिया की लूज मारिना जूलुआगा मिस यूनीवर्स चुनी गई थीं.
गत सात वर्ष के दौरान मिस यूनीवर्स का खिताब जीतने वाली पॉलिना अमेरिकी महाद्वीप की चौथी सुंदरी हैं.
पॉलिना वेगा का जन्म कोलंबिया के उत्तर में बसे शहर बैरेंक्विला में 15 जनवरी 1993 को हुआ था. उन्हें स्पेनिश, फ्रेंच और अंग्रेज़ी का ज्ञान है.
मिस यूनिवर्स सौन्दर्य प्रतियोगिता में भारत
भारत की ओर से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2014 में शामिल बेंगलुरु, कर्नाटक की नोयोनिता लोध अंतिम 10 प्रतिभागियों के क्रम में नहीं पहुंच सकीं. वह टॉप 15 के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं.
भारत की सुष्मिता सेन ने वर्ष 1994 में और लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था. सुष्मिता सेन भारत की पहली सुंदरी हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता.
मिस यूनिवर्स सौन्दर्य प्रतियोगिता
मिस यूनिवर्स (ब्रह्माण्ड सुन्दरी) का आयोजन मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है. यह एक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है. पहली ब्रह्माण्ड सुन्दरी प्रतियोगिता लांग बीच में सन 1956 में आयोजित की गयी थी. फिनलैंड की अर्मि कूसेला ने प्रथम मिस यूनिवर्स (ब्रह्माण्ड सुन्दरी) खिताब जीता था.
इस प्रतियोगिता को कैलिफोर्निया स्थित कपड़ा कंपनी पेसेफिक मिल्स द्वारा स्थापित किया गया था. प्रतियोगिता कैसर-रोथ और बाद में गल्फ एंड वेस्टर्न इण्डस्ट्रीज का हिस्सा बनी, वर्ष 1996 में इसे डोनाल्ड ट्रम्प ने अधिग्रहित कर लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation