भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक क्यूआर कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च करने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करेगा. RBI गवर्नर ने बताया कि देश में सिक्कों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए यह प्रोजेक्ट लांच किया है.
गूगल ने हाल ही में चैटजीपीटी (ChatGPT) को टक्कर देने के लिए गूगल बार्ड (Google Bard) नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित चैटबॉट लांच किया है. गूगल का बार्ड 'LaMDA' लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है.
तुर्किये और सीरिया की सीमा पर आए भीषण भूकंप से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. पहले भूकंप के झटके के बाद 50 से अधिक आफ्टरशॉक्स (Aftershocks) आए, जिसमें 7.5 तीव्रता का झटका भी शामिल है.
शोधकर्ताओं ने ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए पूर्व-उपचार (Pre-treatment) के बिना ही समुद्री जल (Seawater) को सफलतापूर्वक विभाजित किया है. इस रिसर्च को नेचर एनर्जी पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA) ने इसरो को ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (Visible Line Emission Coronagraph-VELC) सौंप दिया है. यह आदित्य L1 प्रोजेक्ट का एक मुख्य यंत्र है जो सोलर-कोरोना का अध्ययन करेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC को लांच किया. यह देश की पहली नेज़ल कोविड-19 वैक्सीन है इसका निर्माण भारत बायोटेक ने किया है.
भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ की सफल टेस्टिंग हुई है. इसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के रूप में भी देखा जा रहा है. यह एंड्रॉयड या IOS के सामान ही एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है.
हाल ही में रेलटेल (RailTel) ने रेलवायर ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. यह सुविधा 26 जनवरी 2023 से शुरू होगी. रेलवे, रेलवायर ब्रांड नाम के तहत वाई-फाई प्रदान करता है.
भारत की सबसे बड़ी ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के प्लेटफार्म से पहले कार्बन-न्यूट्रल ड्रोन को लांच किया. WEF जैसे प्रतिष्टित प्लेटफार्म से इस तरह की लॉन्चिंग ग्लोबल लेवल पर भारत की कार्बन-न्यूट्रल प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 2030 तक अगली पीढ़ी के लो-इमिशन एयरप्लेन का निर्माण करेगा. इसके लिए नासा ने विमान कंपनी बोइंग के साथ साझेदारी की घोषणा की है. जो यूएस को नेट-जीरो कार्बन इमिशन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने हाल ही में वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली (AI-AQMS v1.0) के लिए नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है जो MeitY से समर्थित एक प्रोजेक्ट है.
टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) ने हाल ही में भारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन को विकसित किया है जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है. इस ड्रोन को स्काईवॉक (Skyhawk) नाम दिया गया है.
नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत अब NRI भी अब UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन अपने विदेशी मोबाइल नंबर से कर सकते है. इसके लिए अब केवल भारतीय मोबाइल नंबर रहने की बाध्यता नहीं होगी.
भारत के पहले नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट के लिए अर्थ फर्स्ट फूड वेंचर्स (EFFV) ने हंच वेंचर्स (Hunch Ventures) के साथ ग्लोबल पार्टनरशिप की है. नेट-जीरो फूड टेक इनोवेशन प्रोजेक्ट भारत में अपनी तरह की पहली पहल है.
NTPC ने भारत की पहली हरित हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना (ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट) को शुरू किया है. यह प्रोजेक्ट NTPC और गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) का एक जॉइंट वेंचर है. इस जॉइंट प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी ने 30 जुलाई 2022 को रखी थी.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK