भारत की तीसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी विप्रो (Wipro) को 15वें शेल हेलेन कीलर अवॉर्ड (Shell Helen Keller awards) से 14 दिसंबर 2013 को सम्मानित किया गया. एनसीपीईडीपी की ओर से यह पुरस्कार विप्रो कर्मी अंकित राजीव जिंदल को भी दिया गया.
शेल हेलेन कीलर अवॉर्ड (Shell Helen Keller awards)
शेल हेलेन कीलर अवॉर्ड (Shell Helen Keller awards) की स्थापना नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपुल (National Centre for Promotion of Employment for Disabled People, एनसीपीईडीपी) द्वारा वर्ष 1999 में की गई थी. नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपुल (एनसीपीईडीपी) द्वारा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष अशक्तों को रोजगार देने वाले संगठनों और व्यक्तियों को दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation