दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों की तार गोला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय खिलाडी़ मंजू बाला का पदक अपग्रेड करके उन्हें रजत पदक प्रदान किया गया. इसकी जानकारी 3 अक्टूबर 2014 को दी गई. इसका कारण फाइनल में उनसे आगे रहने वाली चीन की दो प्रतियोगियों में से एक को डोप परीक्षण में पॉजिटिव पाया जाना रहा.
इससे पहले 28 सितंबर 2014 को मंजू बाला ने तार गोला फेंक स्पर्धा 60.47 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता था जबकि चीन की प्रतिभागी झांग वेइनशिउ ने 77.33 मीटर के साथ स्वर्ण और वांग झेंग ने 74 . 16 मीटर के साथ रजत पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation