नई दिल्ली में 1965 के भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत और भारतीय सैनिकों के बलिदान की स्मृति में आयोजित शौर्यांजलि प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने किया.
भारतीय सशस्त्र बलों की अदभुत वीरता और बहादुरी को याद करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस अवसर पर एक स्मारक सिक्के का अनावरण भी किया.
1965 के भारत-पाक युद्ध
वस्तुतः 1965 का भारत पाक युद्ध पाकिस्तान और भारत के बीच अप्रैल 1965 और सितंबर 1965 के मध्य हुए झड़प की एक परिणति थी. यह युद्ध भारतीय शासन के खिलाफ विद्रोह के रूप में ऑपरेशन जिब्राल्टर के तहत जम्मू-कश्मीर में सेना में घुसपैठ करने के लिए पाकिस्तान द्वारा प्रारंभ किया गया था.
सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनयिक हस्तक्षेप के बाद ताशकंद घोषणा को जारी कर इस युद्ध को अंतिम विराम दिया गया. विदित हो कि ताशकंद समझौता पर भारत की ओर से तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation