भारतीय प्रशासनिक सेवा दिवस: 21 अप्रैल
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 21 अप्रैल 2012 को भारतीय प्रशासनिक सेवा दिवस के अवसर पर जन-प्रबंध में उत्कृष्टता हेतु विभिन्न लोक सेवकों और संगठनों को पुरस्कृत किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने नौकरशाहों को 21वीं शताब्दी की आवश्यकताओं के अनुसार ईमानदार, निष्पक्ष और सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित भी किया.
ज्ञातव्य हो कि सातवें भारतीय प्रशासनिक सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया कि लोक सेवकों को अपने निर्णयों के गलत होने के डर से उचित निर्णय लेने में हिचकिचाहट नहीं दिखानी चाहिए.
जन-प्रबंध में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार: व्यक्तिगत श्रेणी में यह पुरस्कार सुश्री एम मणिमैकेलई, आईएफएस, को लीबिया में गृह-युद्ध के दौरान भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए की गई नि:स्वार्थ सेवा के लिए प्रदान किया गया, जो उस समय लीबिया में भारत की राजदूत थीं.
समूह श्रेणी में यह पुरस्कार उत्तरी त्रिपुरा जिले में संपूर्ण अभिसरण प्रणाली में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के लिए इस जिले की जिलाधिकारी सुश्री सौम्या गुप्ता और उनके दल को तथा जम्मू और कश्मीर में पंचायत चुनाव आयोजित करने के लिए श्री माधव लाल, आईएएस, मुख्य सचिव, कुलदीप खोइडा, पुलिस महानिदेशक और श्री बी. आर. शर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी और राज्य के दो अन्य अधिकारियों को इस समूह में पुरस्कार प्रदान किया गया.
संगठन श्रेणी में वैज्ञानिक जल संचयन प्रबंधन में भागीदारी के लिए श्री राम कुमार, मुख्य वन संरक्षक, गुजरात ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation