विश्व रैबीज दिवस: 28 सितंबर
28 सितंबर को प्रतिवर्ष विश्व रैबीज दिवस मनाया जाता है. विश्व रैबीज दिवस वर्ष 2011 का थीम है: पशु टीका - घाव धो - तत्काल इलाज (Vaccinate Animals - Wash Bite Wounds - Get Prompt Medical Care After a Bite).
विश्व रैबीज दिवस की शुरुआत इंग्लैण्ड की एक संस्था ग्लोबल अलायंस फॉर रैबीज कंट्रोल (Global Alliance for Rabies Control) द्वारा वर्ष 2007 में की गई थी. तब से प्रतिवर्ष रैबीज के टीके के जन्मदाता लुईस पाश्चर के निधन दिवस 28 सितंबर के ही दिन इसे मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation