गोवा में 30 मई 2014 को गोवा दिवस मनाया गया और यह राज्य का 27 वां राज्य दिवस था. गोवा 30 मई 1987 को भारतीय संघ का 25वां राज्य बना था.
गोवा
गोवा भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक छोटा सा राज्य है. गोवा एक ऐसा राज्य है जो एशिया में एक प्रमुख व्यापार केंद्र रहा है और यह निरंतर परिवर्तित हो रहा है जो अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक विकास से प्रभावित करता है.
वर्तमान में भारत वर वांचू गोवा के राज्यपाल व मनोहर पर्रीकर मुख्यमंत्री है.
कैसे गोवा भारत का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है?
वर्ष 1510 से यह क्षेत्र पुर्तगाली साम्राज्य का हिस्सा था और यहां तक कि 1947 में भारत की आजादी के बाद भी उनके नियंत्रण में रहा. आजादी के बाद भारत ने जोर देकर पुर्तगालियों से गोवा की मांग की जिसे पुर्तगाल ने इनकार कर दिया. पुर्तगाल ने गोवा और उसकी अन्य सम्पत्ति की भारतीय मांग के संदर्भ में हेग में स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई. कोर्ट द्वारा वर्ष 1960 में निर्णय दिया गया कि पुर्तगाल का सही परिक्षेत्रों का अधिकार है लेकिन उतना भारत को भी पुर्तगाल द्वारा भारतीय इलाके के उपयोग का विरोध करने का अधिकार है.
इसके अलावा दिसंबर 1961 में भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन विजय शुरू किया और गोवा की सीमा को पार कर प्रवेश कर गये जिसके परिणाम के रूप में पुर्तगाली सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
भारतीय नियंत्रण के तहत एक जनमत संग्रह कराया गया जिसमें गोवा को एक स्वायत्त, संघ प्रशासित क्षेत्र बनने के लिए मतदान हुआ. वर्ष 1987 में गोवा को भारतीय संघ के 25 वें राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ. गोवा में हर साल 19 दिसंबर ‘मुक्ति दिवस’ के रुप में मनाते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation