ब्लू रेवोल्यूशन (नीली क्रांति) - मत्स्य पालन के लिए एकीकृत और समग्र विकास हेतु अनुकूल वातावरण बनाना
ब्लू रेवोल्यूशन योजना – मत्स्य पालन का एकीकृत एवं प्रबंधन विकास पिछले कुछ समय से चर्चा में था. कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने विश्व मत्स्य दिवस, 21 नवम्बर 2015, को यह घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में इस योजना का स्वरूप प्रस्तुत किया गया था जिसका कुल व्यय 3000 करोड़ रूपये है.
इसका विकास मत्स्य पालन के लिए समग्र विकास, स्थिरता, जैव-सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी सुरक्षाओं का ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है.
यह एक वृहद योजना है जिसके अंतर्गत मत्स्य पालन से संबंधित सभी योजनाओं को शामिल कर दिया गया है.
इस योजना के अंतर्गत गहरे समुद्र में मछली पकड़ने, मछुआरों को दी जाने वाली सेवाएं, मत्स्य पालन, समुद्री मत्स्य पालन आदि शामिल है जिसे राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड द्वारा ब्लू रेवोल्यूशन के तहत चलाया जा रहा है. इससे यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इस योजना का कार्यान्वयन पूरी तरह से हो रहा है अथवा नहीं.
इसके अतिरिक्त यह देश में मत्स्य उत्पादन के विकास को भी सुनिश्चित करेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation