33वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2013 (आईआईटीएफ 2013) का आयोजन 14-27 नवंबर 2013 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया और अपने संबोधन में समग्र विकास में कौशल विकास को समाहित करने की अपील की. इस वर्ष के व्यापार मेले में लगभग 20 लाख लोगों ने हिस्सा लिया जबकि पिछले वर्ष यह आकड़ा 15 लाख था.
इस वर्ष के व्यापार मेले में प्रदर्शनी में उत्कृष्टता के लिए असम पवेलियन को लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक दिया गया जो कि आईआईटीएफ के इतिहास में पहली बार है. इस वर्ष असम पवेलियन की थीम समग्र विकास (Inclusive Growth) थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य पवेलियन को रजत पदक दिया गया. इस वर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय के पवेलियन का थीम – निष्पक्षता के साथ स्वास्थ्य (Health with Equity) था.
इसी प्रकार, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) पवेलियन को कांस्य पदक दिया गया. इस पवेलियन का फोकस सेवा कर इच्छिित स्वीमकृति प्रोत्सा)हन योजना (वीसीईएस) को लोकप्रिय बनाने तथा उसका प्रचार करने पर था. यह योजना 10 मई 2013 को लागू की गयी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation