संयुक्त राष्ट्र ने मई 2016 के तीसरे सप्ताह में भारतीय शांतिदूतों एवं नागरिकों सहित 124 लोगों को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक के लिए चयनित किया.
हेड कांस्टेबल शुभकरण यादव, राइफलमैन मनीष मलिक, हवलदार अमल डेका, नायक राकेश कुमार एवं गगन पंजाबी को मरणोपरांत डैग ह्मर्सकोल्ड पदक से सम्मानित किया गया.
इन 124 लोगों को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत दिवस पर सम्मानित किया जायेगा. यह दिवस प्रत्येक वर्ष 29 मई को मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष इसे 19 मई को मनाया जायेगा.
हेड कांस्टेबल शुभकरण यादव
• हेड कांस्टेबल शुभकरण यादव कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (MONUSCO) में संयुक्त राष्ट्र के स्थिरीकरण मिशन में कार्यरत थे.
• उन्होंने अप्रैल 2015 को बलिदान दिया.
राइफलमैन मनीष मलिक
• मनीष मलिक भी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र के स्थिरीकरण मिशन में कार्यरत थे.
• वे अगस्त 2015 को मिशन के दौरान शहीद हुए.
हवलदार अमल डेका
• हवलदार अमल डेका संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक सेना में कार्यरत थे.
• उनका निधन जून 2015 को हुआ.
नायक राकेश कुमार
• नायक राकेश कुमार दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन पर कार्यरत थे.
• उनका निधन जनवरी 2015 को हुआ.
गगन पंजाबी
• गगन पंजाबी संयुक्त राष्ट्र के स्वयंसेवक कार्यक्रम के तहत एक नागरिक की हैसियत से MONUSCO में सेवारत थे एवं जनवरी 2015 में एक हादसे में उनका निधन हो गया.
डैग ह्मर्सकोल्ड पदक
• डैग ह्मर्सकोल्ड पदक संयुक्त राष्ट्र द्वारा उन लोगों को मरणोपरांत दिया जाता है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो.
• इस पदक का नाम संयुक्त राष्ट्र के दुसरे महासचिव डैग ह्मर्सकोल्ड के नाम पर रखा गया. उनका निधन एक विमान हादसे में सितम्बर 1961 में हुआ.
• 22 जुलाई 1997 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से डैग ह्मर्सकोल्ड पदक हेतु अध्यादेश 1121 को लागू किया.
• पहला पदक अक्टूबर 1998 में प्रदान किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation