भारतीय मुक्केबाज 58 वें बोक्साई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (58th Bocskai International Tournament) में चौथे स्थान पर रहे. 58वां बोक्साई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 10 फ़रवरी 2014 को हंगरी में संपन्न हुआ. भारतीय दल ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीत कर चौथा स्थान हासिल किया. इस टूर्नामेंट में 22 राष्ट्रों ने भाग लिया.
जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज
• एल देवेन्द्रों सिंह ने (49 kg) स्वर्ण पदक जीता.
• राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार ने (64kg) रजत पदक जीता.
• सुमित सांगवान (81 किग्रा) और सुनील कुमार (57kg) ने कांस्य पदक सुरक्षित किया.
विदित हो कि भारतीयों मुक्केबाजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. भारतीय मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय ध्वज के स्थान पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के झंडे के नीचे खेले.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation