59वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया. भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 3 मई 2012 को 59वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया. फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार संयुक्त रूप से निर्माता अभिजीत घोलप व निर्देशक उमेश विनायक कुलकर्णी की मराठी फिल्म देउल और निर्माता टी.एच. अल्ताफ हुसैन व निर्देशक सुवीरम की ब्यारी (ब्यारी भाषा) को दिया गया. ब्यारी भाषा कर्नाटक प्रान्त के दक्षिणी कन्नाडा जिले में बोली जाती है.
59वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार निर्माता व निर्देशक प्रमोद पुर्सवाने की एंड वी प्ले ऑन को मिला. सिनेमा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए हार्पर कॉलिंस इंडिया द्वारा प्रकाशित और अनिरुद्ध भट्टाचार्य व बालाजी विट्ठल द्वारा लिखी गई पुस्तक आरडी बर्मन-द मैन, द म्यूजिक को मिला. असम के मनोज बरपुजारी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म समालोचक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फीचर फिल्म श्रेणी में पांच फिल्मों ने तीन-तीन पुरस्कार जीते. ये फिल्में हैं : द डर्टी पिक्चर (हिन्दी), बाल गंधर्व (मराठी), अन्हे घौड़े दा दान (पंजाबी), देउल (मराठी) और रंजना आमी आर आश्बो ना (बांग्ला). छह फिल्मों ने दो-दो पुरस्कार जीते. ये फिल्में हैं - चिल्लर पार्टी (हिन्दी), अझग्रसामयीन कुथिराई (तमिल), आरण्यकंदम (तमिल), फिजीगी मानी (मणिपुरी), जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (हिन्दी) और गेम (हिन्दी).
59वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार देउल (मराठी) के लिए गिरीश कुलकर्णी और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार द डर्टी पिक्चर (हिन्दी) के लिए विद्या बालन को मिला.
ज्ञातव्य हो कि बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने 1959 में सत्यजीत रे की फिल्म अपूर संसार में पहली बार काम किया था और उसके बाद उनकी 14 फिल्मों में काम किया. सौमित्र चटर्जी ने तपन सिन्हा, मृणाल सेन, अजय कार और तरुण मजुमदार की फिल्मों समेत चार सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी प्रमुख फिल्में हैं- अपूर संसार, देवी, खुदितो पाषाण, दीन कन्या, अभिजान, चारुलता, कापुरुष, आकाश कुसुम, अरनयर दिनरात्रि, आशानि संकेत, सोनार केला, जोय बाबा फेलुनाथ, हीरक राजार देशे, गणशत्रु, शाखा प्रोशाखा, पदाक्षेप और अंगशुमानेर शोबी.
भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किया. सामान्यतः यह पुरस्कार राष्ट्रपति की ओर से विजेताओं को दिये जाते हैं. लेकिन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के विदेश दौरे पर होने के कारण उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation