कान फिल्म महोत्सव 2011 (Cannes Film Festival 2011) का शीर्ष खिताब पाम डीओर (Palme d'Or ) अमेरिकी फिल्मकार टेरेंस मेलिक की द ट्री ऑफ लाइफ (The Tree of Life) को 22 मई 2011 को दिया गया. द ट्री ऑफ लाइफ (The Tree of Life) में हॉलीवुड के ब्रैड पिट (Brad Pitt) और सीन पेन (Sean Penn) जैसे दिग्गज कलाकार हैं.
64वें कान फिल्म महोत्सव (64th Cannes Film Festival) यानी कान फिल्म महोत्सव 2011 (Cannes Film Festival 2011) में फ्रांसीसी निर्देशक माइवेन की पॉलिसी को ज्यूरी पुरस्कार मिला. पटकथा लेखन का पुरस्कार जोसेफ केडर के फुटनोट को मिला. ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीन पियरे को द किड विथ ए बाइक और लक दर्देने की वंस अपॉन ए टाइम इन अनातोलिया को संयुक्त तौर पर दिया गया. निकोलस वाइंडिंग रेफन ड्राइव के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक घोषित किए गए. मेलेनकोलिया के लिए क्रिस्टन डंस्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता. फ्रांस के अभिनेता ज्यां दुआरादीं ने द आर्टिस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.
64वें कान फिल्म महोत्सव (64th Cannes Film Festival) में फिल्मों के चयन हेतु रॉबर्ट डी निरो की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय जूरी शामिल रही. रॉबर्ट डी निरो के साथ जूड लॉ, उमा थुरमैन, मार्टिना गुसमैन, नांसन शी, लिन उलमैन, ओलिवर एसायास, महामत सालेह हारुन और जॉनी टू शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation