एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और भारत सरकार ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के लिए एक 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
यह ADB और भारत द्वारा हस्ताक्षरित ऋण की ऐसी पहली ऋण किश्त है जिसमें एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा को मंजूरी दी गई है, जोकि एक उच्च गति, आधुनिक, 82-किलोमीटर दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर बनाने के लिए दिया गया है जिससे भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और गतिशीलता में सुधार होगा.
दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) निवेश परियोजना के लिए वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, समीर खरे और ADB के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर केनिची योकोयामा के बीच इस ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
मुख्य विशेषताएं
• यह पहली ऋण किश्त तीन प्राथमिकताओं वाले रेल गलियारों के निर्माण में सहायता प्रदान करेगी जिसे दिल्ली से सटे राज्यों के अन्य शहरों को जोड़ने के लिए NCR क्षेत्रीय योजना, वर्ष 2021 के तहत बनाने की योजना है.
• इस परियोजना का उद्देश्य NCR के अन्य शहरों को आवासीय क्षेत्रों से घिरे शहरी आर्थिक केंद्रों के तौर पर विकसित करने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ-साथ दिल्ली पर एकाग्रता दबाव को कम करना होगा.
• इस गलियारे के विकास से एक बहुत बड़ा परिवर्तन भी दिखाई देगा. यह क्षेत्र के भीतर शहरी विकास की गतिशीलता और पैटर्न में प्रतिमान बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा.
दिल्ली-मेरठ RRTS का महत्व
यह 82-किलोमीटर दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर, 180 किमी प्रति घंटे की डिज़ाइन गति और हर 5 से 10 मिनट के उच्च आवृत्ति संचालन के साथ, दिल्ली के सराय काले खां को यूपी के मेरठ में मोदीपुरम से जोड़ेगा. इस योजना से वर्तमान में लगने वाले 3 से 4 घंटे तक के यात्रा समय को लगभग 1 घंटे तक कम करने की उम्मीद है.
इस RRTS में अन्य परिवहन प्रणालियों के साथ सुगम इंटरचेंज सुनिश्चित करने के लिए मल्टीमॉडल हब भी होंगे.
पृष्ठभूमि
NCR परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने 18 अगस्त, 2020 को इस बात की पुष्टि की थी कि, ADB ने एक तीव्र गति वाले, दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के निर्माण के लिए 01 बिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है.
इस रेल परियोजना की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 8 लाख यात्री कम और लंबी दूरी के लिए प्रतिदिन चलने वाली हाई-स्पीड RRTS ट्रेनों में यात्रा करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation