पाकिस्तान नौसेना के प्रमुख के पद पर एडमिरल जफर महमूद अब्बासी को नियुक्त किया गया. अब्बासी ने 07 अक्टूबर 2017 को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने एडमिरल मोहम्मद जकाउल्ला का स्थान ग्रहण किया.
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन के अनुसार, निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल मोहम्मद जकाउल्ला ने एक समारोह में एडमिरल अब्बासी को पद की कमान सौंपी. इस कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य सरकारी अधिकारी शामिल थे.
एडमिरल ज़फर महमूद अब्बासी
• एडमिरल ज़फर महमूद अब्बासी ने पाकिस्तान के 16वें नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया.
• उन्हें प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के कहने पर नियुक्त किया गया.
विस्तृत current affairs के लिए यहां क्लिक करें
• एडमिरल अब्बासी ने जून 1981 को नौसेना में कार्य करना आरंभ किया था. उन्होंने ब्रिटेन के रॉयल नेवी कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त किया.
• उन्होंने पाकिस्तान नेवल एकेडमी से स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर प्राप्त की.
• उन्होंने पाकिस्तान नेवल एकेडमी और समुद्री सुरक्षा एजेंसी सहित कई संगठनों का नेतृत्व किया है.
• बहरीन में अपनी पोस्टिंग के दौरान, एडमिरल अब्बासी ने बहुराष्ट्रीय संयुक्त टास्क फोर्स की भी कमांड संभाली थी.
• एडमिरल ज़फर महमूद इस्लामाबाद के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी तथा और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नेवी स्टाफ कॉलेज से स्नातक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation