फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन निको रोजबर्ग ने 02 दिसम्बर 2016 को खेल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. मर्सिडीज के चालक निको रोसबर्ग तीन बार के चैंपियन लुइस हैमिल्टन को हरा कर 26 नवंबर को ही फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन बने.
अबु धाबी में आयोजित इस सीजन की आखिरी रेस में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली.
निको रोजबर्ग के बारे में-
- इसके साथ ही रोसबर्ग उनका रेकोर्ड उनके पिता केके के बराबर हो गया.
- उनके पिता केके1982 में विश्व विजेता बने थे.
- 31 वर्षीय निको रोजबर्ग के अनुसार कड़ी मेहनत, कई मुश्किलों और त्याग के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही मैं एवरेस्ट चढ़ गया हूं. इस जीत के बाद से ही मेरे सामने बड़ा दवाब बनने लगा और मैंने उसी समय सोच लिया जैसे ही मैं विश्व खिताब जीत लूंगा मैं अपना करियर वहीं खत्म कर दूंगा.
- निको रोसबर्ग ने अपने फेसबुक पर लिखा है 'रेसिंग के 25 सालों में मेरा एक ही सपना था फॉर्मूला रेस का विश्व चैंपियन बनना.
- 31 वर्षीय निको रोजबर्ग ने स्पष्ट किया कि 'सुजुका' में जीत हासिल करने के बाद से ही मैं रिटारयमेंट के बारे में सोचने लगा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation