कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 07 अप्रैल, 2021 को देश में शहद मिशन को बढ़ावा देने के लिए मधुक्रांति पोर्टल और NAFED के हनी कॉर्नर का शुभारंभ किया है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह मधुक्रांति पोर्टल राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और हनी मिशन के तहत राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड की एक पहल है. जबकि शहद की बिक्री के लिए नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (NAFED) का हनी कॉर्नर विशेष स्थान हैं.
उद्देश्य
इस मधुक्रांति पोर्टल को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निर्मित किया गया है ताकि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर शहद के ट्रेसेबिलिटी स्रोत के साथ-साथ अन्य मधुमक्खी उत्पादों को प्राप्त किया जा सके. यह शहद की गुणवत्ता और मिलावट के स्रोत की जांच करने में भी मदद करेगा.
मधुक्रांति पोर्टल का महत्व क्या होगा?
इस लॉन्चिंग समारोह को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने यह कहा कि, यह शहद मिशन किसानों की आय बढ़ाने, निर्यात और रोजगार सृजन को बढ़ाने में मदद करेगा.
मधुक्रांति पोर्टल पर आवश्यक कार्यक्षमताओं का विकास किया जा रहा है ताकि उन सभी हितधारकों का डाटाबेस बनाया जा सके जो शहद के साथ-साथ अन्य मधुमक्खी उत्पादन, विपणन श्रृंखला और बिक्री में भी शामिल हैं.
"मधुक्रांति पोर्टल" के माध्यम से पारदर्शिता आएगी।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) April 7, 2021
FPO में छोटे मधुमक्खीपालकों को शामिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
विपणन सहायता को बढ़ावा देने के लिए 200 प्रमुख नाफेड स्टोर्स में से अधिकांश में हनी कॉर्नर भी विकसित किए जाएंगे। pic.twitter.com/ckY0rNrvpU
मधुमक्खी पालकों के ऑनलाइन पंजीकरण का शुभारंभ
07 अप्रैल को इस पहले चरण में मधुमक्खी पालकों का ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू किया गया. इसके बाद इस व्यापार में शामिल अन्य हितधारकों ने भी अपना पंजीकरण करवाया.
हनी कॉर्नर्स का विकास
• किसान उत्पादक संगठनों को विपणन में सहायता प्रदान करने के लिए NAFED ने 14-15 हनी कॉर्नर्स भी निर्मित किए हैं और 05 NAFED हरेक बाजार में एक हनी कार्नर है.
• फेडरेशन द्वारा आगामी 200 प्रमुख NAFED स्टोरों में भी अधिक हनी कॉर्नर्स निर्मित किए जाएंगे जो शहद के लिए बाजार समर्थन को बढ़ावा देंगे.
• FPOs द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले शहद के विपणन को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए ऑनलाइन विपणन विकल्पों की भी खोज की जाएगी.
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और हनी मिशन योजना के बारे में और जानकारी
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और हनी मिशन (NBHM) योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसे सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत 500 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
मधुमक्खी पालन के महत्व के साथ ही वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन के समग्र विकास और संवर्धन और ’मीठी क्रांति’ के लक्ष्य हासिल करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation