प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की उपस्थिति में एयर इंडिया और फ्रांस की विमानन कंपनी एयरबस ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है, इसके तहत एयर इंडिया एयरबस से 250 विमान खरीदेगी.
इस सौदे को इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा विमानन सौदा माना जा रहा है. टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने घोषणा की कि "हमने एयरबस के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए हैं। आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 विमान हासिल करने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं''.
Air India to purchase 250 Airbus aircraft from France
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/P0HSDcGpT3#AirIndia #Airbusaircraft #India #France pic.twitter.com/OmWCpFcWjQ
एयर इंडिया-एयरबस डील, हाइलाइट्स:
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने एयरबस से 40 बड़े आकार के A350 विमान और 210 छोटे आकार के विमान खरीदने के लिए डील की है.
एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में इस डील को अंतिम रूप दिया गया, एयर इंडिया ने विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए है.
इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे. इन बड़े आकार वाले विमानों का उपयोग लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा.
इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और अन्य लोग भी मौजूद थे.
एयर इंडिया-एयरबस डील का महत्व:
एयर इंडिया अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से इस डील को अंतिम रूप दिया है. एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से कहा था कि एयरलाइन एक ऐतिहासिक फैसले की ओर जा रही है.
एयर इंडिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने कह कि यह सौदा एयर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को पुनर्जीवित करने के लिए काम किया जा रहा है.
पश्चिमी देशों को भारत का सकारात्मक सन्देश:
राजनीतिक रूप से इस सौदे को भारत एक मजबूत राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है. यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब रूस के मुद्दे पर में पश्चिमी देशों का रुख सख्त है. इस डील के माध्यम से भारत एक मजबूत राजनीतिक संकेत भी भेज रहा है कि वह पश्चिमी देशों से भी अच्छे सम्बन्ध बनाये रखना चाहता है.
एयरलाइन का आखिरी खरीद सौदा 2005 में हुआ था:
एयर इंडिया ने अपना आखिरी खरीद सौदा 2005 में किया था. उस समय बोइंग से 68 और एयरबस से 43 विमान खरीद को फाइनल किया गया था. यह सौदा 10.8 बिलियन अमरीकी डॉलर में हुआ था. टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था.
इसे भी पढ़े:
शहाबुद्दीन चुप्पू चुने गए बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, जानें जज से शीर्ष पद तक पहुँचने का सफ़र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation