Air India-Airbus deal: एयरबस से 250 विमान खरीदेगी एयर इंडिया, पीएम ने बताया ऐतिहासिक डील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की उपस्थिति में एयर इंडिया और फ्रांस की विमानन कंपनी एयरबस ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है. इसके तहत एयर इंडिया एयरबस से 250 विमान खरीदेगी. 

एयरबस से 250 विमान खरीदेगी एयर इंडिया
एयरबस से 250 विमान खरीदेगी एयर इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की उपस्थिति में एयर इंडिया और फ्रांस की विमानन कंपनी एयरबस ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है, इसके तहत एयर इंडिया एयरबस से 250 विमान खरीदेगी. 

इस सौदे को इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा विमानन सौदा माना जा रहा है. टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने घोषणा की कि "हमने एयरबस के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए हैं। आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 विमान हासिल करने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं''.

एयर इंडिया-एयरबस डील, हाइलाइट्स:

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने एयरबस से 40 बड़े आकार के A350 विमान और 210 छोटे आकार के विमान खरीदने के लिए डील की है.   

एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में इस डील को अंतिम रूप दिया गया, एयर इंडिया ने विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए है.

इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे. इन बड़े आकार वाले विमानों का उपयोग लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा.   

इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और अन्य लोग भी मौजूद थे.

एयर इंडिया-एयरबस डील का महत्व:

एयर इंडिया अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से इस डील को अंतिम रूप दिया है. एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से कहा था कि एयरलाइन एक ऐतिहासिक फैसले की ओर जा रही है. 

एयर इंडिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने कह कि यह सौदा एयर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को पुनर्जीवित करने के लिए काम किया जा रहा है.

पश्चिमी देशों को भारत का सकारात्मक सन्देश:

राजनीतिक रूप से इस सौदे को भारत एक मजबूत राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है. यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब रूस के मुद्दे पर में पश्चिमी देशों का रुख सख्त है. इस डील के माध्यम से भारत एक मजबूत राजनीतिक संकेत भी भेज रहा है कि वह पश्चिमी देशों से भी अच्छे सम्बन्ध बनाये रखना चाहता है. 

एयरलाइन का आखिरी खरीद सौदा 2005 में हुआ था:

एयर इंडिया ने अपना आखिरी खरीद सौदा 2005 में किया था. उस समय बोइंग से 68 और एयरबस से 43 विमान खरीद को फाइनल किया गया था. यह सौदा 10.8 बिलियन अमरीकी डॉलर में हुआ था. टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था.    

इसे भी पढ़े:

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 14 February 2023 - साइक्लोन गेब्रियल, साइप्रस के नए राष्ट्रपति, रेयाना बरनावी, दुबई-वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट

शहाबुद्दीन चुप्पू चुने गए बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति, जानें जज से शीर्ष पद तक पहुँचने का सफ़र

  

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play